लातेहार: जिले में लगातार हो रही है बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त और प्रभावित हो चुका है. बारिश से जिले अंतर्गत आने वाली सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर है. वहीं जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय को छिपादोहर गारू मार्ग और बरवाडीह हुटार मार्ग को जोड़नी वाली मार्ग अंतर्गत आने वाली नदियों में पानी उफान पर होने के कारण आवागमन पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है. कई पंचायतों और गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है.
कई घर हुए क्षतिग्रस्त
वहीं बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ खेतों में भी पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण धान की फसलें भी बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें-टाटा स्टील ने 113 साल का सफर पूरा किया, भारत को दिलाई देश दुनिया में पहचान
सर्वे की रिपोर्ट देने का निर्देश
वहीं बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में हुए नुकसान के आंकलन करने को लेकर अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन की तरफ से सभी कर्मचारी को सर्वे कर के रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. ताकि प्रावधान के अनुसार जरूरी मदद दी जा सके.