ETV Bharat / state

विक्षिप्त युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - लातेहार न्यूज

लातेहार में एक युवती का अर्धनग्न शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

Dead body of deranged girl found in semi naked in Latehar
लातेहार सदर अस्पताल
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:19 PM IST

लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के एनएच 99 के किनारे एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ. सड़क के किनारे युवती का शव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया. युवती की पहचान हो गई है. इधर घटना के बाद इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है.

ये भी पढ़ें- Gang Rape in Simdega: सिमडेगा में नाबालिग से दरिंदगी, शरीर पर नोंचने के निशान, पीड़िता की हालत गंभीर

दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बरनी गांव के निकट सड़क के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में ले लिया. बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. परंतु पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

अर्ध विक्षिप्त थी युवती: बताया जाता है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. पिछले 15 दिनों से वह विक्षिप्त अवस्था में सड़कों पर इधर-उधर घूमती चलती थी. हालांकि शुक्रवार को उसका शव जिस अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला है, उससे कई प्रकार के संदेश उत्पन्न हो रहे हैं. कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि युवती किसी दरिंदे के दरिंदगी का शिकार हो गई है. हालांकि अभी इस संबंध में पुलिस कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से इनकार कर रही है. इधर मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई थी. बीती रात वह घर से गायब थी.

हत्या कर सड़क किनारे फेंकने की संभावना: स्थानीय लोगों की मानें तो जिस अवस्था में युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को यहां फेंका गया है. हालांकि इस संबंध में कई अन्य प्रकार की संभावना भी ग्रामीणों के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है. परंतु जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए और पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन पूरी ना हो जाए, तब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के एनएच 99 के किनारे एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ. सड़क के किनारे युवती का शव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया. युवती की पहचान हो गई है. इधर घटना के बाद इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है.

ये भी पढ़ें- Gang Rape in Simdega: सिमडेगा में नाबालिग से दरिंदगी, शरीर पर नोंचने के निशान, पीड़िता की हालत गंभीर

दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बरनी गांव के निकट सड़क के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में ले लिया. बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. परंतु पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

अर्ध विक्षिप्त थी युवती: बताया जाता है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. पिछले 15 दिनों से वह विक्षिप्त अवस्था में सड़कों पर इधर-उधर घूमती चलती थी. हालांकि शुक्रवार को उसका शव जिस अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला है, उससे कई प्रकार के संदेश उत्पन्न हो रहे हैं. कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि युवती किसी दरिंदे के दरिंदगी का शिकार हो गई है. हालांकि अभी इस संबंध में पुलिस कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से इनकार कर रही है. इधर मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई थी. बीती रात वह घर से गायब थी.

हत्या कर सड़क किनारे फेंकने की संभावना: स्थानीय लोगों की मानें तो जिस अवस्था में युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को यहां फेंका गया है. हालांकि इस संबंध में कई अन्य प्रकार की संभावना भी ग्रामीणों के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है. परंतु जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए और पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन पूरी ना हो जाए, तब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.