ETV Bharat / state

संदेहास्पद हालत में मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - चंदवा प्रखंड मुख्यालय लातेहार

लातेहार में एक युवक का शव घर में ही संदेहास्पद हालत में मिला. इसी साल युवक की शादी होने वाली थी. फिलहाल मामला हत्या या आत्महत्या का है इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था.

Dead body found in Latehar
युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:43 AM IST

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित धोबी टोला निवासी युवक अनिल प्रसाद गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में घर में ही मिला. युवक की शादी इसी साल नवंबर महीने में होनी थी. युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक अनिल प्रसाद पेशे से व्यवसायी था.

ये भी पढ़ें- वजूद खो रहा साहिबगंज का पान, कोरोना और लॉकडाउन ने तोड़ी किसानों की कमर

परिजनों का कहना है कि अनिल इन दिनों कुछ अजीब सा व्यवहार कर रहा था. ऐसा लग रहा था कि वह कुछ तनाव में है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात वह सामान्य तरीके से खाना पीना खाकर सोने चला गया, लेकिन सुबह उसका शव कमरे में मिला.

इकलौता भाई था मृतक

अनिल पांच बहनों पर इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम है. मृतक के पिता, मां और छोटी बहन बेसुध हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार लातेहार जिले में इन दिनों संदेहास्पद स्थिति में मौत की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 15 दिनों के अंदर ही संदेहास्पद स्थिति में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित धोबी टोला निवासी युवक अनिल प्रसाद गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में घर में ही मिला. युवक की शादी इसी साल नवंबर महीने में होनी थी. युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक अनिल प्रसाद पेशे से व्यवसायी था.

ये भी पढ़ें- वजूद खो रहा साहिबगंज का पान, कोरोना और लॉकडाउन ने तोड़ी किसानों की कमर

परिजनों का कहना है कि अनिल इन दिनों कुछ अजीब सा व्यवहार कर रहा था. ऐसा लग रहा था कि वह कुछ तनाव में है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात वह सामान्य तरीके से खाना पीना खाकर सोने चला गया, लेकिन सुबह उसका शव कमरे में मिला.

इकलौता भाई था मृतक

अनिल पांच बहनों पर इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम है. मृतक के पिता, मां और छोटी बहन बेसुध हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार लातेहार जिले में इन दिनों संदेहास्पद स्थिति में मौत की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 15 दिनों के अंदर ही संदेहास्पद स्थिति में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.