लातेहार: कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक जारी किए गए लॉकडाउन में जिले के उपायुक्त जीशान कमर और पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिए. जहां उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने बस स्टैंड से बाजार का पैदल निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन की स्थिति को जानने का काम किया.
ये भी देखें- रांची: प्रोजेक्ट भवन में सर्वदलीय बैठक, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे हैं निशुल्क भोजनालय और सीएसपी केंद्र का जायजा लेते हुए मौजूद लोगों से उनकी समस्याओ को सुना. उन्होंने कई जानकारियां ली और लॉकडाउन का पालन करते हुए बिना वजह बाहर न निकलने की अपील की. वही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने कई दिशा-निर्देश भी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को दिए.