ETV Bharat / state

Naxalites In Latehar: लातेहार में सीआरपीएफ को सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता, भारी संख्या में नक्सलियों के हथियार बरामद - गड्ढे में छुपा कर रखे गए हथियार को बरामद किया

लातेहार में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और साहित्य बरामद किया है. इस दौरान एक आईईडी बम को डिफ्यूज भी किया गया. गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने यह कार्रवाई की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-May-2023/jh-lat-gun-recovered-jh10010_12052023202531_1205f_1683903331_76.jpg
CRPF Recovered Weapons Of Naxalites In Latehar
author img

By

Published : May 12, 2023, 10:16 PM IST

लातेहारः नक्सली विरोधी अभियान में सीआरपीएफ को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी अभियान चलाकर नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं. हालांकि नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान अभी जारी है. शुक्रवार को बरामद सामानों में देसी राइफल, देसी कट्टा, आईईडी बम, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-Latehar News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने की कार्रवाईः दरअसल, सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सीआरपीएफ के जवान गारू थाना क्षेत्र के बोकाखाड़ गांव के इलाके में पहाड़ियों पर छापेमारी करने गए थे. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा इलाके में हथियार और अन्य सामान छुपाया गए हैं. इसी सूचना पर सीआरपीएफ 214 बटालियन के अलावे सीआरपीएफ 11 बटालियन और 112 बटालियन के जवानों ने भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया.

पहाड़ी पर गड्ढा कर नक्सलियों ने छिपा रखे थे हथियारः अभियान का नेतृत्व 214 बटालियन के उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा और मयूर पेथावाडजकर कर रहे थे. अभियान के दौरान पहाड़ी पर एक स्थान पर गड्ढे में छिपा कर रखे गए हथियार को बरामद किया गया. बरामद सामानों में एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा, आईईडी बम, भारी मात्रा में नक्सली साहित्य, प्रिंटर, डायरी समेत अन्य सामान शामिल है.

आईईडी बम को किया गया निष्क्रिय: सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी ने बताया कि बरामद आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा इस एरिया में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सलियों का गढ़ रहा था बोकाखाड़ःलातेहार और गारू थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित बोकाखाड़ गांव का इलाका नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता था. इस गांव तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. खड़ी पहाड़ी पर चढ़कर इस गांव में आज भी लोग पहुंचते हैं. विकास से दूर रहने के कारण इस गांव को नक्सलियों ने अपना आशियाना बना रखा था.

पिछले एक वर्ष से इलाके में चलाया जा रहा अभियानः हालांकि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में जिला पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा पिछले वर्ष से नक्सलियों के खिलाफ जो बड़ा अभियान चलाया गया है, इस कारण बोकाखाड़ के इलाके से भी नक्सली भाग खड़े हुए हैं. भागने के क्रम में ही नक्सलियों ने इस इलाके में अपने हथियार छिपा रखे थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ अभी और सफलता प्राप्त होगी.

लातेहारः नक्सली विरोधी अभियान में सीआरपीएफ को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी अभियान चलाकर नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं. हालांकि नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान अभी जारी है. शुक्रवार को बरामद सामानों में देसी राइफल, देसी कट्टा, आईईडी बम, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-Latehar News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने की कार्रवाईः दरअसल, सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सीआरपीएफ के जवान गारू थाना क्षेत्र के बोकाखाड़ गांव के इलाके में पहाड़ियों पर छापेमारी करने गए थे. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा इलाके में हथियार और अन्य सामान छुपाया गए हैं. इसी सूचना पर सीआरपीएफ 214 बटालियन के अलावे सीआरपीएफ 11 बटालियन और 112 बटालियन के जवानों ने भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया.

पहाड़ी पर गड्ढा कर नक्सलियों ने छिपा रखे थे हथियारः अभियान का नेतृत्व 214 बटालियन के उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा और मयूर पेथावाडजकर कर रहे थे. अभियान के दौरान पहाड़ी पर एक स्थान पर गड्ढे में छिपा कर रखे गए हथियार को बरामद किया गया. बरामद सामानों में एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा, आईईडी बम, भारी मात्रा में नक्सली साहित्य, प्रिंटर, डायरी समेत अन्य सामान शामिल है.

आईईडी बम को किया गया निष्क्रिय: सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी ने बताया कि बरामद आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा इस एरिया में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सलियों का गढ़ रहा था बोकाखाड़ःलातेहार और गारू थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित बोकाखाड़ गांव का इलाका नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता था. इस गांव तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. खड़ी पहाड़ी पर चढ़कर इस गांव में आज भी लोग पहुंचते हैं. विकास से दूर रहने के कारण इस गांव को नक्सलियों ने अपना आशियाना बना रखा था.

पिछले एक वर्ष से इलाके में चलाया जा रहा अभियानः हालांकि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में जिला पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा पिछले वर्ष से नक्सलियों के खिलाफ जो बड़ा अभियान चलाया गया है, इस कारण बोकाखाड़ के इलाके से भी नक्सली भाग खड़े हुए हैं. भागने के क्रम में ही नक्सलियों ने इस इलाके में अपने हथियार छिपा रखे थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ अभी और सफलता प्राप्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.