लातेहार: कोरोना संक्रमण काल के बीच धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय का बाजारों में भी धनतेरस को लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. बाजारों में सोने चांदी के आभूषणों की दुकानों के साथ-साथ बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानें पूरी तहर से सजी हुई है.
इसे भी पढे़ं:- लातेहार में हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों के घर को किया ध्वस्त
मोटरसाइकिल की शोरूम में भी इस बार ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के उपहार दिए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके. संक्रमण के प्रकोप को लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक भी मानते हैं कि इस बार धनतेरस और दिवाली का बाजार पहले की अपेक्षा कम रहेगा, लेकिन हार साल की तरह इस साल भी सामानों की बिक्री हो इसको लेकर बाजारों में एक से बढ़कर एक सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटरसाइकिल समेत अन्य चीजों को उतारा गया है, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके. धनतेरस की चहल-पहल और भीड़भाड़ को देखते हुए बरवाडीह पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.