लातेहार: रविवार को सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने जिस जगह से घटना को अंजाम दिया वहां से थाना की दूरी महज 50 मीटर थी. अपराधियों ने बेखौफ होकर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए.
कई बार हो चुका था अपराधिक हमला
सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह पर पहले भी कई बार अपराधियों के द्वारा हमला किया जा चुका था. एक बार तो लातेहार जिला मुख्यालय में ही कोर्ट में ही अपराधियों ने उन पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें- सांसद प्रतिनिधि की हत्या के बाद भाजपाइयों में आक्रोश, कहा- अपराधियों को जल्दी करें गिरफ्तार
हथियार था निर्गत, पर थाने में था जमा
जयवर्धन सिंह के नाम आत्मरक्षा के लिए एक हथियार निर्गत था. परंतु विधानसभा चुनाव के दौरान उनका हथियार जमा करवा लिया गया था. इधर लगातार वे खुद को असुरक्षित बताते हुए हथियार की मांग कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने खुद पर हमले की आशंका जताई थी.
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने बरवाडीह थाना क्षेत्र को पूरी तरह सील कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.