लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमर चौक के पास एनएच 39 के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे, इस कारण युवक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरंभ कर दी है.
इसे भी पढ़ें- Murder In Khunti: अड़की में धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या, खूंटी में भी महिला की लाश बरामद
मनिका थाना क्षेत्र के सिमर चौक के पास गुरुवार को सुबह से ही बदबू फैल गयी थी. पहले तो लोगों ने सोचा कि पुलिया के नीचे कोई जानवर मरा होगा लेकिन दोपहर में मवेशी चराने वाले कुछ लोगों ने देखा कि वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के पश्चात बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी मनिका पुलिस को दी.
मामले की जानकारी मिलने के तत्काल बाद सब इंस्पेक्टर प्रदीप राय के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान करने का प्रयास किया गया पर युवक के संबंध में कोई भी ग्रामीण कुछ भी नहीं बता पाए. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.
सिर कुचला हुआ और शरीर पर नहीं थे कपड़ेः युवक के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे. इसके अलावा उसका सिर भी कुचला हुआ था. देखने में ऐसा लग रहा था कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह कर शव को इस स्थान पर फेंक दिया गया है. हालांकि शव से फैली बदबू को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी हत्या दो-तीन दिन पूर्व ही की गई होगी. इधर जांच के दौरान घटनास्थल पर युवक के कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामान भी फेंके हुए पाये गये.
छानबीन में जुटी पुलिसः इस संबंध में सब इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है जल्द ही पूरे घटना का खुलासा किया जाएगा.