ETV Bharat / state

Crime News Latehar: 27 साल से फरार अपराधी को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट मामले में पुलिस को थी आरोपी की तलाश

27 साल से फरार आरोपी लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. लंबे समय से आरोपी की पुलिस को तलाश थी. आरोपी पर बालूमाथ थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-August-2023/jh-lat-criminal-arrested-after-27year-jh10010_09082023161016_0908f_1691577616_127.mp4
Latehar Police Arrested Absconding Criminal
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 6:17 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में थाना प्रभारी ने पिछले 27 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 23 वर्ष की उम्र में आपराधिक घटना को अंजाम दिया था और 27 साल बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है. लंबे समय से अपराधी पुलिस को चकमा दे रहा था. आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Latehar: लातेहार पुलिस के शिकंजे में 13 साल से फरार शातिर अपराधी, पुलिस ने भेजा जेल

27 साल पहले आरोपी पर बालूमाथ थाना में दर्ज हुआ था केसः दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव निवासी राकेश सिंह पर अवैध हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिक दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. धीरे-धीरे आरोपी की फाइल दबती चली गई, लेकिन बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने अपनी पदस्थापना के बाद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला दिया है. इसी क्रम में थाना प्रभारी ने पिछले 27 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी राकेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाकर छापेमारी की और बुधवार को आरोपी को बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव से गिरफ्तार कर लिया.

जारी रहेगा पुलिस का अभियानः इधर, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी जल्द से जल्द कानून के समक्ष आत्मसमर्पण करें. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंपः इधर, पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार की जा रही छापेमारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. कई अपराधी तो क्षेत्र से फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से फरार अपराधियों के लोकेशन का पता लगाकर छापेमारी कर रही है. वहीं छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावे सब इंस्पेक्टर कुबेर साह की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में थाना प्रभारी ने पिछले 27 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 23 वर्ष की उम्र में आपराधिक घटना को अंजाम दिया था और 27 साल बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है. लंबे समय से अपराधी पुलिस को चकमा दे रहा था. आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Latehar: लातेहार पुलिस के शिकंजे में 13 साल से फरार शातिर अपराधी, पुलिस ने भेजा जेल

27 साल पहले आरोपी पर बालूमाथ थाना में दर्ज हुआ था केसः दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव निवासी राकेश सिंह पर अवैध हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिक दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. धीरे-धीरे आरोपी की फाइल दबती चली गई, लेकिन बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने अपनी पदस्थापना के बाद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला दिया है. इसी क्रम में थाना प्रभारी ने पिछले 27 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी राकेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाकर छापेमारी की और बुधवार को आरोपी को बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव से गिरफ्तार कर लिया.

जारी रहेगा पुलिस का अभियानः इधर, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी जल्द से जल्द कानून के समक्ष आत्मसमर्पण करें. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंपः इधर, पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार की जा रही छापेमारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. कई अपराधी तो क्षेत्र से फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से फरार अपराधियों के लोकेशन का पता लगाकर छापेमारी कर रही है. वहीं छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावे सब इंस्पेक्टर कुबेर साह की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.