लातेहारः सरकार भले ही गांव-गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना बनाकर लाखों रुपए खर्च कर रही है. लेकिन यह योजना लातेहार जिला में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही है. ऐसा ही एक उदाहरण लातेहार सदर प्रखंड में परसही पंचायत के जलता गांव में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क, जो अपने निर्माण के 1 वर्ष पूरा होने से पहले ही जर्जर हो गई.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर, एक की मौत
हाथ से उखड़ रही है सड़क
गांव में बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का हाल यह है कि इस पक्की सड़क के पीच आसानी से हाथ से ही उखड़ जा रहे हैं. कई जगह तो इस सड़क में गड्ढे में उभर आए हैं. 1 वर्ष में ही सड़क की ऐसी दुर्गति होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित भी हैं.
होगी सड़क की जांच
इस संबंध में पूछने पर जिला उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. अभियंताओं की टीम के साथ योजना की जांच की जाएगी और मामले में उचित कार्रवाई होगी.