लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार 23 जून को लातेहार आएंगे. इस दौरान लातेहार जिला स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे और किसानों के बीच केसीसी वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण पर हैं.
लातेहार जिला में प्रमंडल स्तरीय केसीसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में लातेहार के अलावा पलामू और गढ़वा जिला के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के कई मंत्री और वरीय अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. जिसमें हजारों की संख्या में लाभुक भाग लेंगे. लातेहार में आयोजित प्रमंडल स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला के किसानों को आमंत्रित किया गया है.
10,000 लाभुक कार्यक्रम में लेंगे हिस्साः जिला में आयोजित प्रमंडल स्तरीय केसीसी वितरण कार्यक्रम में लगभग 10000 लाभुकों को बुलाया गया है. लाभुकों को बैठने के लिए जिला स्टेडियम में भव्य पंडाल लगाया गया है. स्टेडियम में ही मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसानों को संबोधित करेंगे और किसानों के बीच केसीसी का वितरण करेंगे.
प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण मेंः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी का कार्यक्रम अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. बरसात को लेकर पूरे पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया है ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ का सामना ना करना पड़े.