ETV Bharat / state

CM Hemant Soren in Latehar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार में बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, छात्रों ने सुनाया दुखड़ा - खतियानी जोहार यात्रा

लातेहार में मंगलवार को खतियानी जोहार यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार पहुंच गए हैं. उन्होंने सोमवार को लातेहार में सदर अस्पताल और प्लूस हाई स्कूल का निरीक्षण किया.

Chief Minister Hemant Soren in Latehar
Chief Minister Hemant Soren in Latehar
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:07 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार की शाम लातेहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लातेहार सदर अस्पताल समेत बालक छात्रावास और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. बालक छात्रावास निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष बच्चों ने अपना दुखड़ा खुलकर सुनाया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः Khatiyani Johar Yatra: लातेहार में खतियानी जोहार यात्रा, 14 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

छात्रावास का निरीक्षणः दरअसल 14 फरवरी को लातेहार में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री 13 फरवरी की शाम ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लातेहार पहुंच गए. हेलीपैड से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ निकले, सबसे पहले प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री बालक छात्रावास पहुंचे. छात्रावास के छात्रों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को उनके एक हाथ से बनाई गई तस्वीर भेंट की. उसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष छात्रावास में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी दी. छात्रों ने बताया कि बरसात में उन लोगों को काफी परेशानी होती है. हॉस्टल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सुविधा संपन्न छात्रावास छात्रों को उपलब्ध होगा.

भवन की गुणवत्ता पर भी उठाया सवालः निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री समाहरणालय के पास बन रहे एक भवन का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने भवन की गुणवत्ता को देखकर इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं समाहरणालय के प्रांगण में स्थित कैंटीन का भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.

अस्पताल पहुंचे सीएम, सफाईकर्मियों ने सुनाया दुखड़ाः मुख्यमंत्री लातेहार सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं भोजन और दवा की भी जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उन्हें काफी कम मानदेय दिया जाता है. अस्पताल में व्यवस्था देखने की जिम्मेवारी एक निजी संस्था को दी गई है उस संस्था के द्वारा न तो कर्मियों को समय पर पैसा दिया जाता है और ना ही उचित मानदेय दिया जाता है. इस पर मुख्यमंत्री ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

शहर में रही अफरा-तफरीः मुख्यमंत्री के आगमन के बाद पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वाहनों के रूट चार्ट को बदल दिया गया है. व्यवसायी और यात्री वाहनों को लातेहार जिला मुख्यालय में प्रवेश वर्जित किया गया है. इनके लिए चंदवा और मनिका से अलग-अलग रूट चार्ट बनाया गया है.

मंगलवार को करेंगे अधिकारियों संग समीक्षा और खतियानी जोहार यात्राः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को लातेहार जिला मुख्यालय में चतरा और लातेहार जिले के अधिकारियों के साथ विकास की समीक्षा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से लातेहार जिला खेल स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे.

देखें वीडियो

लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार की शाम लातेहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लातेहार सदर अस्पताल समेत बालक छात्रावास और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. बालक छात्रावास निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष बच्चों ने अपना दुखड़ा खुलकर सुनाया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः Khatiyani Johar Yatra: लातेहार में खतियानी जोहार यात्रा, 14 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

छात्रावास का निरीक्षणः दरअसल 14 फरवरी को लातेहार में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री 13 फरवरी की शाम ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लातेहार पहुंच गए. हेलीपैड से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ निकले, सबसे पहले प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री बालक छात्रावास पहुंचे. छात्रावास के छात्रों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को उनके एक हाथ से बनाई गई तस्वीर भेंट की. उसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष छात्रावास में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी दी. छात्रों ने बताया कि बरसात में उन लोगों को काफी परेशानी होती है. हॉस्टल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सुविधा संपन्न छात्रावास छात्रों को उपलब्ध होगा.

भवन की गुणवत्ता पर भी उठाया सवालः निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री समाहरणालय के पास बन रहे एक भवन का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने भवन की गुणवत्ता को देखकर इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं समाहरणालय के प्रांगण में स्थित कैंटीन का भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.

अस्पताल पहुंचे सीएम, सफाईकर्मियों ने सुनाया दुखड़ाः मुख्यमंत्री लातेहार सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं भोजन और दवा की भी जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उन्हें काफी कम मानदेय दिया जाता है. अस्पताल में व्यवस्था देखने की जिम्मेवारी एक निजी संस्था को दी गई है उस संस्था के द्वारा न तो कर्मियों को समय पर पैसा दिया जाता है और ना ही उचित मानदेय दिया जाता है. इस पर मुख्यमंत्री ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

शहर में रही अफरा-तफरीः मुख्यमंत्री के आगमन के बाद पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वाहनों के रूट चार्ट को बदल दिया गया है. व्यवसायी और यात्री वाहनों को लातेहार जिला मुख्यालय में प्रवेश वर्जित किया गया है. इनके लिए चंदवा और मनिका से अलग-अलग रूट चार्ट बनाया गया है.

मंगलवार को करेंगे अधिकारियों संग समीक्षा और खतियानी जोहार यात्राः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को लातेहार जिला मुख्यालय में चतरा और लातेहार जिले के अधिकारियों के साथ विकास की समीक्षा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से लातेहार जिला खेल स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे.

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.