लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही गांव के पास एनएच 75 पर सोमवार को एक बाइक में अचानक आग लग गयी. इस घटना के बाद सड़क पर हंगामा मच गया और दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया. हालांकि बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
बाइक से उठने लगी आग की लपटें: दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के दुदनगी गांव निवासी सुरेश सिंह अपनी बाइक से लातेहार से मनिका की ओर जा रहे थे. इसी बीच करमाही मोड़ के पास अचानक बाइक में आग लग गयी. बाइक चला रहे सुरेश सिंह सड़क पर बाइक छोड़कर भाग गए, जिससे उसकी जान बच पायी. इधर, देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलने लगी और उसमें से आग की लपटें उठने लगीं.
20 मिनट तक जलती रही बाइक: इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. करीब 20 मिनट तक बाइक जलती रही. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात सामान्य हो सका.
पुरानी थी बाइक: बताया जा रहा है कि जिस बाइक में आग लगी वह काफी पुरानी थी. आशंका जताई जा रही है कि बाइक में तारों की स्पार्किंग से आग लगी होगी. हालांकि, गनीमत यह रही कि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. यदि आग लगने से बाइक की टंकी फट जाती तो स्थिति खतरनाक हो सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: धनबाद के एक बोरा गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
यह भी पढ़ें: धनबाद में धू-धू कर जला बिजली ट्रांसफार्मर, इलाके की बिजली गुल
यह भी पढ़ें: बोकारो में घर के सामने खड़ी गाड़ी में लगी आग, थाना में मामला दर्ज