लातेहार: सोमवार को आजादी के महानायक वीर भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया गया. इस दौरान जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया गया.
इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर के नेतृत्व में स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हुए. वहीं, मौजूद लोगों ने वीर शहीद भगत सिंह के याद किया नारे भी लगाए. इस दौरान भाजपा सोशल मीडिया जिला प्रभारी दिलीप सिंह यादव, यूथ कांग्रेस के पलामू प्रमंडल समन्यवक हिमांशु गुप्ता समेत दर्जनों युवा शामिल थे. वहीं, प्रखंड के मनरेगा सहायता केंद्र में भी भगत सिंह का जन्म दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जहां भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.