लातेहारः कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की राज्य भर के आदिवासियों की एकता के लिए एक महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं. बंधु तिर्की ने लातेहार में प्रेस वार्ता कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के मकड़जाल से आदिवासियों को बचाने के लिए यह रैली निकाली जा रही है. बंधु तिर्की ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना भी साधा. दरअसल, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की आदिवासी जनाधिकार मंच के माध्यम से आगामी 4 फरवरी 2024 को रांची में आदिवासी एकता महारैली का आयोजन कर रहे हैं. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बंधु तिर्की लातेहार पहुंचे हैं.
आदिवासियों को जगाने के लिए निकाली जा रही रैलीः बंधु तिर्की ने कार्यक्रम के क्रम में प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्तमान में झारखंड राज्य में आदिवासी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महारैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आदिवासियों के बीच फूट डालने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रचे जा रहे हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस ने कभी भी आदिवासियों के हित के लिए आवाज नहीं उठाई है.
आदिवासियों को मोहरा बनाकर स्वार्थ साधती है भाजपाः उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके द्वारा आदिवासियों को मोहरा बनाकर मात्र अपना स्वार्थ साधा जाता है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी सभा या मंच पर भाजपा और आरएसएस के द्वारा आदिवासियों के अधिकार को लेकर आवाज बुलंद नहीं की गई है. एनटीपीसी, डीवीसी समेत कई केंद्रीय एजेंसियां आज आदिवासियों की जमीन लूट रही है, परंतु इस पर भाजपा के लोग एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन एजेंसियों के हिस्सेदार भाजपा वाले खुद हैं. आदिवासियों की जमीन को लुटवाने में सबसे आगे भाजपा और उनके सहयोगी रहते हैं.
डीलिस्टिंग रैली पर भी किया कटाक्षः बंधु तिर्की ने कुछ दिन पूर्व निकाली गई डीलिस्टिंग रैली पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए अलग सरना कोड की मांग करने में तो भाजपा और आरएसएस वाले कभी आवाज नहीं उठाते हैं, लेकिन आदिवासियों के बीच फूट डालने के लिए डीलिस्टिंग रैली जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरना आदिवासी और ईसाई आदिवासी के बीच मनमुटाव पैदा कर भाजपा राजनीतिक लाभ लेना चाह रही है. इस कारण अब आदिवासी समाज को सजग रहना होगा.
मौके पर ये भी मौजूदः कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, जिला प्रवक्ता पंकज तिवारी, तुलेश्वर उरांव, रंजन रिंकू कच्छप, आर्सन तिर्की समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
बंधु तिर्की ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-डीलिस्टिंग के नाम पर आदिवासियों को बांटने की है साजिश
असंवैधानिक थी डिलिस्टिंग महारैली, 4 फरवरी को आदिवासी एकता महारैली कर दिया जाएगा जवाबः बंधु तिर्की