लातेहार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ही आदिवासियों की एकमात्र हितैषी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने आदिवासियों के लिए अलग राज्य दिया था. वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने आदिवासियों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार में अलग से मंत्रालय बना दिया. बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के नगर गांव में आयोजित समारोह में उपस्थित हुए थे.
दरअसल, लातेहार विधानसभा क्षेत्र के चंदवा निवासी स्वर्गीय रामदेव गंझु की पुण्यतिथि के मौके पर खरवार भोक्ता समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए थे. मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भोक्ता समाज को आदिवासी का दर्जा पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. परंतु केंद्र में जब मोदी जी की सरकार आई तो भोक्ता समाज को उनका हक और अधिकार मिल पाया.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की एकमात्र सच्ची हितैषी है. मोदी जी ने अपने कार्यकाल में आदिवासियों के विकास के लिए केंद्र सरकार में अलग मंत्रालय का गठन कर दिया. अलग मंत्रालय बनने के बाद आदिवासियों के विकास की दिशा में बेहतर कार्य आरंभ हुए हैं. उन्होंने कहा कि खरवार भोक्ता समाज को जब भी जरूरत पड़ेगी, वे हर समय मौजूद रहेंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव गंझु ने अपने समाज के लिए और आम लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया था, इसी कारण आज दुनिया में नहीं रहने के बाद भी वह सभी लोगों के दिल में विराजमान है.
खरवार भोक्ता समाज ने किया जोरदार स्वागत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का खरवार भोक्ता समाज ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर समाज के द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हो कर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खरवार भोक्ता समाज को अधिकार दिलाने के लिए वह हर कदम पर समाज के साथ हैं. समाज की लड़ाई लड़ने के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़े रहेंगे.
अन्य लोगों ने भी किया संबोधित: इधर कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम समेत अन्य कई लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, राजधानी यादव, नीलम देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
काफी लोकप्रिय थे रामदेव गंझु: लातेहार के चंदवा प्रखंड निवासी समाजसेवी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रामदेव गंझु क्षेत्र के काफी लोकप्रिय नेताओं में से एक थे. हालांकि कई बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के बावजूद उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई थी. इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता काफी अधिक थी. खरवार भोक्ता समाज के वे सर्वमान्य नेता थे. 8 वर्ष पूर्व हृदय घात से उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें-