लातेहार: बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने जागरूकता अभियान चलाया है. एसपी प्रशांत आंनद ने सभी थाना क्षेत्र में पोस्टर चस्पा कर लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
जागरूकता अभियान के तहत बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन, सवारी वाहनों के अलावा सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में पोस्टर चस्पा कर बच्चा चोरी की घटना को रोकने और इस अफवाह को फैलाने वालों को चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: हजारीबाग सदर सीट से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड
वहीं, पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सोशल मीडिया में फैल रही ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. प्रशासन ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की भी अपील की है.