ETV Bharat / state

लातेहार में लुटेरा गैंग का 9 अपराधी गिरफ्तार, तीन बंदूक और कारतूस बरामद - लातेहार में अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से हथियार और गोली भी बरामद हुआ है. इन अपराधियों ने नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीपाठ अलर्ट सेंटर के फादर के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूट कांड की घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 4:53 PM IST

लातेहार: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 अवैध पिस्तौल और 4 गोलियां भी बरामद की गई है. इन अपराधियों पर लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीपाठ अलर्ट सेंटर के फादर के साथ मारपीट करने और लूट करने का आरोप है. इसके अलावा इन अपराधियों पर बैंक डकैती समेत कई अन्य मामले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.



इसे भी पढ़ें: धनबाद में 3 अपराधी गिरफ्तार, एयरटेल कर्मी से की थी 8 लाख रुपये की लूट

1 नवंबर को नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीपाठ स्थित अलर्ट सेंटर में कुछ अपराधियों ने फादर के साथ मारपीट की थी और 10000 रुपये लूट लिए थे. इस घटना में फादर को गंभीर चोट आई थी. मामले को लेकर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद एसपी अंजनी अंजन ने पूरे मामले की छानबीन के लिए डीएसपी राजेश कुजुर और थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में टीम बनाई. टीम ने छानबीन कर इस लूट कांड की घटना में शामिल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

9 अपराधी गिरफ्तार



प्रोफेशनल क्रिमिनल हैं गिरफ्तार अपराधी

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. इन पर पूर्व में भी लोहरदगा जिले के बगरू थाना में बैंक डकैती का मामला दर्ज था. सभी गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई बार विभिन्न अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. इन लोगों का मुख्य पेशा लूट कांड को अंजाम देना ही है. एसपी ने बताया कि ये अपराधी हथियारों का भी सप्लाई करते हैं. सभी गिरफ्तार अपराधी लोहरदगा और गुमला जिले के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: देसी बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम



इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन उरांव, विजय साहू, अमर खान, महेंद्र टाना भगत, सोहराय उरांव, बेनाम उरांव, विनोद उरांव, धर्मदास उरांव सभी लोहरदगा के रहने वाले हैं. जबकि अपराधी सतीश उरांव गुमला जिले का रहने वाला है.



लूट का मोबाइल बरामद

अपराधियों के द्वारा अलर्ट सेंटर से लूटे गए 5 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा अलर्ट सेंटर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए हथियार और डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों से कई अहम सुराग भी मिले हैं.

लातेहार: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर अंतर जिला लुटेरा गिरोह के 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 अवैध पिस्तौल और 4 गोलियां भी बरामद की गई है. इन अपराधियों पर लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीपाठ अलर्ट सेंटर के फादर के साथ मारपीट करने और लूट करने का आरोप है. इसके अलावा इन अपराधियों पर बैंक डकैती समेत कई अन्य मामले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.



इसे भी पढ़ें: धनबाद में 3 अपराधी गिरफ्तार, एयरटेल कर्मी से की थी 8 लाख रुपये की लूट

1 नवंबर को नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीपाठ स्थित अलर्ट सेंटर में कुछ अपराधियों ने फादर के साथ मारपीट की थी और 10000 रुपये लूट लिए थे. इस घटना में फादर को गंभीर चोट आई थी. मामले को लेकर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद एसपी अंजनी अंजन ने पूरे मामले की छानबीन के लिए डीएसपी राजेश कुजुर और थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में टीम बनाई. टीम ने छानबीन कर इस लूट कांड की घटना में शामिल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

9 अपराधी गिरफ्तार



प्रोफेशनल क्रिमिनल हैं गिरफ्तार अपराधी

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. इन पर पूर्व में भी लोहरदगा जिले के बगरू थाना में बैंक डकैती का मामला दर्ज था. सभी गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई बार विभिन्न अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. इन लोगों का मुख्य पेशा लूट कांड को अंजाम देना ही है. एसपी ने बताया कि ये अपराधी हथियारों का भी सप्लाई करते हैं. सभी गिरफ्तार अपराधी लोहरदगा और गुमला जिले के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: देसी बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम



इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन उरांव, विजय साहू, अमर खान, महेंद्र टाना भगत, सोहराय उरांव, बेनाम उरांव, विनोद उरांव, धर्मदास उरांव सभी लोहरदगा के रहने वाले हैं. जबकि अपराधी सतीश उरांव गुमला जिले का रहने वाला है.



लूट का मोबाइल बरामद

अपराधियों के द्वारा अलर्ट सेंटर से लूटे गए 5 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा अलर्ट सेंटर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए गए हथियार और डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों से कई अहम सुराग भी मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.