ETV Bharat / state

लातेहार में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज हुए स्वस्थ, DC ने दी जानकारी

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:11 AM IST

लातेहार में गुरुवार को कोरोना के तीन अन्य मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी जाएगी और 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा. वहीं, जिले में अब तक कुल 10 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

3 corona patients recovered in Latehar
डीसी जीशान कमर

लातेहार: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन अन्य मरीज गुरुवार को स्वस्थ हो गए हैं. तीनों मरीजों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार लातेहार में कोरोना वायरस से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हो गई है.

डीसी जीशान कमर ने बताया कि तीनों मरीजों को गुरुवार को कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा. डीसी ने बताया कि तीनों मरीज लगभग एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. सभी का इलाज लातेहार जिला मुख्यालय में स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा था. इलाज के बाद सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अब तक 10 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

लातेहार जिला स्वास्थ्य सुविधा के मामले में भले ही पीछे हो लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लातेहार के चिकित्सक और चिकित्साकर्मी काफी बेहतर काम कर रहे हैं. जिले में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 10 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है.

ये भी देखें- जामताड़ा में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से की ट्रुनेट मशीन की मांग

लातेहार में अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या मात्र 3 रह गई है. बचे हुए तीनों संक्रमित मरीज बुधवार को ही मिले थे. इन सभी का भी इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में आरंभ कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तीनों मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.

लातेहार: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन अन्य मरीज गुरुवार को स्वस्थ हो गए हैं. तीनों मरीजों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार लातेहार में कोरोना वायरस से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हो गई है.

डीसी जीशान कमर ने बताया कि तीनों मरीजों को गुरुवार को कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा. डीसी ने बताया कि तीनों मरीज लगभग एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. सभी का इलाज लातेहार जिला मुख्यालय में स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा था. इलाज के बाद सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अब तक 10 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

लातेहार जिला स्वास्थ्य सुविधा के मामले में भले ही पीछे हो लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लातेहार के चिकित्सक और चिकित्साकर्मी काफी बेहतर काम कर रहे हैं. जिले में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 10 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है.

ये भी देखें- जामताड़ा में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से की ट्रुनेट मशीन की मांग

लातेहार में अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या मात्र 3 रह गई है. बचे हुए तीनों संक्रमित मरीज बुधवार को ही मिले थे. इन सभी का भी इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में आरंभ कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तीनों मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.