ETV Bharat / state

लातेहारः डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा

author img

By

Published : May 9, 2021, 11:22 AM IST

Updated : May 9, 2021, 3:25 PM IST

3-children-died-due-to-drowning-in-latehar
डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत

11:15 May 09

तीन बच्चों की मौत

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव में डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे भाई थे. मृतकों में पंकज प्रजापति, चंदन प्रजापति और रूपेश प्रजापति शामिल हैं. पंकज और चंदन बालू गांव के रहने वाले राजेश प्रजापति के पुत्र है. वहीं, रुपेश संतोष प्रजापति का बेटा है.  

यह भी पढ़ेंःलातेहार में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, तीन घायल

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे रविवार को घर से बिना किसी को बताए डैम में नहाने चले गए थे. इसी दौरान बच्चे मछली पकड़ने लगे. अचानक पंकज प्रजापति डैम में डूबने लगा. डूबते बच्चे को बचाने के दौरान अन्य दोनों बच्चे भी गहरे पानी में चले गए यहां ये डूब गए. थोड़ी देर में तीनों बच्चों की मौत हो गई.

बच्चों ने दी जानकारी

जिस समय हादसा हुआ, उस समय थोड़ी दूर पर कुछ और बच्चे नहा रहे थे. तीनों को डूबता देख बच्चों ने हल्ला किया, तो आसपास के ग्रामीण पहुंचे. लेकिन जब तक डूब रहे तीनों बच्चों को डैम से बाहर निकालते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मृतक बच्चों के परिजनों को दी गई, तो आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बालूमाथ अस्पताल ले गए. अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृत बच्चों को लेकर वापस गांव लौट आए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 

11:15 May 09

तीन बच्चों की मौत

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव में डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे भाई थे. मृतकों में पंकज प्रजापति, चंदन प्रजापति और रूपेश प्रजापति शामिल हैं. पंकज और चंदन बालू गांव के रहने वाले राजेश प्रजापति के पुत्र है. वहीं, रुपेश संतोष प्रजापति का बेटा है.  

यह भी पढ़ेंःलातेहार में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, तीन घायल

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे रविवार को घर से बिना किसी को बताए डैम में नहाने चले गए थे. इसी दौरान बच्चे मछली पकड़ने लगे. अचानक पंकज प्रजापति डैम में डूबने लगा. डूबते बच्चे को बचाने के दौरान अन्य दोनों बच्चे भी गहरे पानी में चले गए यहां ये डूब गए. थोड़ी देर में तीनों बच्चों की मौत हो गई.

बच्चों ने दी जानकारी

जिस समय हादसा हुआ, उस समय थोड़ी दूर पर कुछ और बच्चे नहा रहे थे. तीनों को डूबता देख बच्चों ने हल्ला किया, तो आसपास के ग्रामीण पहुंचे. लेकिन जब तक डूब रहे तीनों बच्चों को डैम से बाहर निकालते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मृतक बच्चों के परिजनों को दी गई, तो आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बालूमाथ अस्पताल ले गए. अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृत बच्चों को लेकर वापस गांव लौट आए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 

Last Updated : May 9, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.