लातेहार: जिले में मंगलवार का दिन लातेहार के लिए मंगलमय रहा. यहां कोरोना से पीड़ित 17 मरीज स्वस्थ हो गए. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपहार देकर कोविड-19 केयर सेंटर से मरीजों को विदाई दी.
दरअसल, लातेहार में जिन मरीजों ने मंगलवार को कोरोना से जंग जीती है, वे सभी लगभग 1 सप्ताह पहले कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती हुए थे. इस सेंटर में सभी मरीजों का स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार उपचार किया गया. लगभग 1 सप्ताह के उपचार के बाद सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए. मंगलवार को सभी की अंतिम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
14 दिन तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन
लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ हुए लोगों पर आगामी 14 दिनों तक विशेष निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
49 में से 45 हुए स्वस्थ
लातेहार जिले में अब तक कुल 49 कोरो नावायरस से पीड़ित मरीज मिले थे. इनमें से 45 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. मरीजों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों में भी भारी उत्साह है. सिविल सर्जन डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं ,उन चारों का भी इलाज जारी है. जल्द ही चारों को भी स्वस्थ कर घर भेज दिया जाएगा.