ETV Bharat / state

लातेहार में 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, प्रशासन ने उपहार देकर किया सम्मानित - लातेहार में 13 कोरोना मरीज स्वस्थ

लातेहार में बुधवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. प्रशासन ने सभी को सम्मानित भी किया. इस दौरान सभी को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया.

corona patient in latehar
लातेहार में कोरोना मरीज स्वस्थ
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:09 AM IST

लातेहार: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. लातेहार में बुधवार को 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. स्वस्थ सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया. जिले में अब तक कुल 22 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

लातेहार में भी कोरोना वायरस संक्रमित मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी चिंता बढ़ गई थी. बुधवार को 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. सभी मजदूरों का इलाज लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा था. मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रशासन ने स्वस्थ लोगों को उपहार देकर सम्मानित किया और ताली बजाकर उन्हें उनके घर की ओर विदाई दी.

ये भी पढ़ें: पति के साथ मिलकर करती थी साइबर फ्रॉड, बैंक मैनेजर और बैंककर्मी बन लगाती थी चुना

44 में से 22 हो चुके हैं ठीक
लातेहार के सिविल सर्जन डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लातेहार में अब तक कुल 44 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 22 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. शेष 22 लोगों का इलाज किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे.

लातेहार: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. लातेहार में बुधवार को 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. स्वस्थ सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया. जिले में अब तक कुल 22 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

लातेहार में भी कोरोना वायरस संक्रमित मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी चिंता बढ़ गई थी. बुधवार को 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. सभी मजदूरों का इलाज लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा था. मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रशासन ने स्वस्थ लोगों को उपहार देकर सम्मानित किया और ताली बजाकर उन्हें उनके घर की ओर विदाई दी.

ये भी पढ़ें: पति के साथ मिलकर करती थी साइबर फ्रॉड, बैंक मैनेजर और बैंककर्मी बन लगाती थी चुना

44 में से 22 हो चुके हैं ठीक
लातेहार के सिविल सर्जन डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि लातेहार में अब तक कुल 44 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 22 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. शेष 22 लोगों का इलाज किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.