कोडरमा: जयनगर के गरचांच स्तिथ डंडाडीह में एक बंद पड़े पत्थर खदान के गहरे पानी में 15 वर्षीय साहिल कुमार की मौत हो गई. सालिह का शव 108 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ है. एनडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से साहिल के शव को खोजने में लगी थी. लेकिन स्थानीय गोताखोर बुधवार से शव को ढूंढने का प्रयास पत्थर खदान में कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा के बंद खदान में मिले 4 शव, जानिए क्या कह रही है पुलिस
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम साहिल डंडाडीह के एक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया. नहाने के दौरान साहिल गहरे पानी लगा गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही खदान के गहरे पानी मे शव खोजने का प्रयास शुरू कर दिया गया. चौपारण से गोताखोर की टीम बुलाई गई, जो शव खोजने में विफल रही. इसके बाद देवघर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो पिछले दो दिनों से शव को खोज रहा था.
एनडीआरएफ टीम के साथ जयनगर अंचल अधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक और जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा कैंप किये थे. पत्थर खदान से शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, ग्रामीण खदान संचालक पर करवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.