ETV Bharat / state

कोडरमा में पत्थर खदान के गहरे पानी से बरामद हुआ शव, बुधवार को नहाने के दौरान डूब गया था साहिल - झारखंड न्यूज

कोडरमा में पत्थर खदान के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक का शव 108 घंटे बाद रविवार को बरामद किया गया है.

Youth died due to drowning in pond
कोडरमा में पत्थर खदान के गहरे पानी से बरामद हुआ शव
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:18 PM IST

कोडरमा: जयनगर के गरचांच स्तिथ डंडाडीह में एक बंद पड़े पत्थर खदान के गहरे पानी में 15 वर्षीय साहिल कुमार की मौत हो गई. सालिह का शव 108 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ है. एनडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से साहिल के शव को खोजने में लगी थी. लेकिन स्थानीय गोताखोर बुधवार से शव को ढूंढने का प्रयास पत्थर खदान में कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा के बंद खदान में मिले 4 शव, जानिए क्या कह रही है पुलिस

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम साहिल डंडाडीह के एक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया. नहाने के दौरान साहिल गहरे पानी लगा गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही खदान के गहरे पानी मे शव खोजने का प्रयास शुरू कर दिया गया. चौपारण से गोताखोर की टीम बुलाई गई, जो शव खोजने में विफल रही. इसके बाद देवघर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो पिछले दो दिनों से शव को खोज रहा था.

देखें पूरी खबर

एनडीआरएफ टीम के साथ जयनगर अंचल अधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक और जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा कैंप किये थे. पत्थर खदान से शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, ग्रामीण खदान संचालक पर करवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

कोडरमा: जयनगर के गरचांच स्तिथ डंडाडीह में एक बंद पड़े पत्थर खदान के गहरे पानी में 15 वर्षीय साहिल कुमार की मौत हो गई. सालिह का शव 108 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ है. एनडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से साहिल के शव को खोजने में लगी थी. लेकिन स्थानीय गोताखोर बुधवार से शव को ढूंढने का प्रयास पत्थर खदान में कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा के बंद खदान में मिले 4 शव, जानिए क्या कह रही है पुलिस

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम साहिल डंडाडीह के एक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया. नहाने के दौरान साहिल गहरे पानी लगा गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही खदान के गहरे पानी मे शव खोजने का प्रयास शुरू कर दिया गया. चौपारण से गोताखोर की टीम बुलाई गई, जो शव खोजने में विफल रही. इसके बाद देवघर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो पिछले दो दिनों से शव को खोज रहा था.

देखें पूरी खबर

एनडीआरएफ टीम के साथ जयनगर अंचल अधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक और जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा कैंप किये थे. पत्थर खदान से शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, ग्रामीण खदान संचालक पर करवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.