कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम गगरेसिंगा में रामू साव नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. जब गांव की महिलाएं कमिटी के लिए युवक को बुलाने के लिए गईं तो घर के बाहर का दरवाजा खुला मिला और घर के अंदर रामू साव का शव लटकता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दी.
ये भी पढ़े- दुमका: नशे के आदी शख्स ने की खुदकुशी, मानसिक तनाव से था परेशान
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मरकच्चो थाना के एसआई सलीम लुगुन पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया में यह घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है.
मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इधर मृतक के परिजन बाबूलाल साव का कहना है की मृतक रामू साव और उसकी पत्नी के बीच पिछले एक वर्ष से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. आज से करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी अपनी चार बेटियों को लेकर अपने पिता के घर चली गई थी और आज से तीन दिन पहले उसके ससुराल से तीन चार लड़कों ने मृतक के घर पहुंचकर उसे बहला फुसलाकर बगल के गांव नावाडीह ले जाकर पत्थर खदान में धक्का मारकर मारने की कोशिश की थी. जहां से किसी तरह रामू साव भागकर अपने घर आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी थी. इसलिए ऐसा लग रहा है की इसके ससुराल वालों ने रात में आकर उसे जान से मारकर दिखावे के लिए फांसी के फंदे में लटका दिया और भाग गए.