ETV Bharat / state

कोडरमा: शादी के तीन महीने बाद युवक ने की आत्महत्या, पहले भी ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का किया था प्रयास - suicide news in koderma

कोडरमा में पारिवारिक विवाद का ममला देखने को मिला. तिलैया थाना क्षेत्र के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का मुख्य कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है.

Young man commits suicide after three months of marriage in koderma
ग्रामीणों की भीड़
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:18 PM IST

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 इंदरवा बस्ती में 28 साल के युवक कृष्णा रवानी उर्फ विक्की राम ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले भी वह आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही मृतक अपनी पत्नी चांदनी कुमारी को उसके मायके नरेश नगर लेकर गया था और घटना की रात गुरुवार को उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का भी प्रयास किया. बाद में उसके ससुराल वाले उसे घर लेकर पहुंचे थे लेकिन वह वहां से भागकर अपने घर इंदरवा चला आया और अपने घर में ही दरवाजा बंद कर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

मृतक का विवाह इसी साल 25 जून को संपन्न हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक पत्नी से नजदीकी और बाकी परिवार वालों से दूरी के कारण घर में अक्सर कलह की स्थिति उत्पन्न होती थी. संभावना यही जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण युवक ने अपनी पत्नी को मायके पहुंचाकर खुद को मौत के गले लगा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में मृतक के बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक कृष्णा रवानी कोरोना संक्रमण से पहले दूसरे प्रदेश में काम किया करता था और लॉकडाउन के कारण वह घर वापस लौटा था, इसी दौरान उसकी शादी हुई थी और फिलहाल वह बाजार समिति के निकट मार्बल दुकान में काम करता था.

ये भी पढ़े- दो सिलिंडर बम बरामद, जमीन के अंदर नक्सलियों ने कर रखा था प्लांट

मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के असल कारण जानने में जुटी है. पिछले एक सप्ताह में आत्महत्या की आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है. जिसमें ज्यादातर मामलों में घरेलू कलह आत्महत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 इंदरवा बस्ती में 28 साल के युवक कृष्णा रवानी उर्फ विक्की राम ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले भी वह आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही मृतक अपनी पत्नी चांदनी कुमारी को उसके मायके नरेश नगर लेकर गया था और घटना की रात गुरुवार को उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का भी प्रयास किया. बाद में उसके ससुराल वाले उसे घर लेकर पहुंचे थे लेकिन वह वहां से भागकर अपने घर इंदरवा चला आया और अपने घर में ही दरवाजा बंद कर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

मृतक का विवाह इसी साल 25 जून को संपन्न हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक पत्नी से नजदीकी और बाकी परिवार वालों से दूरी के कारण घर में अक्सर कलह की स्थिति उत्पन्न होती थी. संभावना यही जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण युवक ने अपनी पत्नी को मायके पहुंचाकर खुद को मौत के गले लगा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में मृतक के बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक कृष्णा रवानी कोरोना संक्रमण से पहले दूसरे प्रदेश में काम किया करता था और लॉकडाउन के कारण वह घर वापस लौटा था, इसी दौरान उसकी शादी हुई थी और फिलहाल वह बाजार समिति के निकट मार्बल दुकान में काम करता था.

ये भी पढ़े- दो सिलिंडर बम बरामद, जमीन के अंदर नक्सलियों ने कर रखा था प्लांट

मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के असल कारण जानने में जुटी है. पिछले एक सप्ताह में आत्महत्या की आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है. जिसमें ज्यादातर मामलों में घरेलू कलह आत्महत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.