ETV Bharat / state

कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों से अपील, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए करें जागरूक - झारखंड न्यूज

कोडरमा के झुमरी तिलैया स्तिथ श्रम कल्याण परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop On Skill Development) गया. जिसमें कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाने पर जोर दिया गया.

Workshop On Skill Development
Workshop On Skill Development
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 2:10 PM IST

कोडरमा: कौशल विकास योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हुनरमंद बनाने की कवायद जिले में और तेज हो गई है. इस दिशा में कोडरमा के ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जा रहा है और उनके जरिए सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक योजना से युवाओं को जोड़ा जा रहा((Workshop On Skill Development)) है.

ये भी पढे़ं-हुनरमंद युवाओं के जरिए गांव और देश का होगा विकासः राज्यपाल रमेश बैस

पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई जानकारीः कौशल विकास योजना को लेकर कोडरमा के झुमरी तिलैया स्तिथ श्रम कल्याण परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop On Skill Development) गया. जिसमें मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को कई अहम जानकारी दी गई. पंचायत प्रतिनिधियों से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए जागरूक करें, ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

युवाओं को हुनरमंद बनाना जरूरीः कार्यशाला में उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि आज के इस दौर में सभी लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाना संभव नहीं है, लेकिन कौशल विकास योजना के जरिए हाथों को हुनरमंद बनाकर रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें.

जिले के एक हजार से अधिक युवाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षणः गौरतलब है कि कोडरमा जिले में तीन एजेंसियों के माध्यम से एक हजार से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास के तहत आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा (Skill Training For Youth) है. इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कारपेंटर, प्लम्बर समेत 15 अलग-अलग संकायों में युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है.

कोडरमा: कौशल विकास योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हुनरमंद बनाने की कवायद जिले में और तेज हो गई है. इस दिशा में कोडरमा के ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जा रहा है और उनके जरिए सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक योजना से युवाओं को जोड़ा जा रहा((Workshop On Skill Development)) है.

ये भी पढे़ं-हुनरमंद युवाओं के जरिए गांव और देश का होगा विकासः राज्यपाल रमेश बैस

पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई जानकारीः कौशल विकास योजना को लेकर कोडरमा के झुमरी तिलैया स्तिथ श्रम कल्याण परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop On Skill Development) गया. जिसमें मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को कई अहम जानकारी दी गई. पंचायत प्रतिनिधियों से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए जागरूक करें, ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

युवाओं को हुनरमंद बनाना जरूरीः कार्यशाला में उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि आज के इस दौर में सभी लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाना संभव नहीं है, लेकिन कौशल विकास योजना के जरिए हाथों को हुनरमंद बनाकर रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें.

जिले के एक हजार से अधिक युवाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षणः गौरतलब है कि कोडरमा जिले में तीन एजेंसियों के माध्यम से एक हजार से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास के तहत आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा (Skill Training For Youth) है. इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कारपेंटर, प्लम्बर समेत 15 अलग-अलग संकायों में युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.