कोडरमा: कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में संचालित पत्थर खदान में काम कर रहे एक मजदूर की चट्टान खिसकने से दबने के कारण मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग Live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस की हैवानियत, पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा
जानकारी के मुताबिक दो मजदूर खदान के अंदर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से चट्टान का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर आ गिरा. हादसे में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इसे दुर्घटना में दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर देर शाम तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है पाई थी लेकिन मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर जमे हुए हैं.
अवैध रूप से हो रहा खनन
गौरतलब है कि जिले में कई खदानों को दुर्घटना संभावित मानकर बंद करने का आदेश दिया गया था बावजूद इन खदानों में नियमों की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर उत्खनन का कार्य किया जाता रहा है और ऐसे ही खदानों में कार्य के दौरान मजदूरों की मौत होती रही है.