कोडरमा: जिले में रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना हुई है. चंदवारा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी. मंगलवार की सुबह हजारीबाग निवासी रितेश सोनी का शव बरामद किया गया था.
शव मिलने के बाद पुलिस हत्या का मामला मानकर जब छानबीन शुरू की तो पता चला की रितेश सोनी का अपनी पत्नी से कई वर्षों से अनबन चल रहा था. पत्नी सोनी देवी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध भी है. इसी प्रेम संबंध को सफल बनाने के लिए सोनी देवी ने अपने प्रेमी टहल रविदास से कहकर अपने पति रितेश सोनी की हत्या करवा दी.
ये भी पढे़ं: BSL ने 65 ठेका मजदूरों को काम से निकाला, विरोध में मजदूरों का अर्धनग्न प्रदर्शन
फिलहाल, इस मामले में सोनी देवी, टहल रविदास और इस हत्याकांड में सहयोग करने वाले एक अन्य व्यक्ति मनोज पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले का अनुसंधान कर रहे सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि जब मृतक रितेश सोनी का सीडीआर खंगाला गया तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया. इस मामले में रितेश की पत्नी के प्रेमी टहल रविदास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का उद्भेदन हो गया.