ETV Bharat / state

Water Adventure In Koderma: तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर का किया जाएगा आयोजन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी - कोडरमा न्यूज

कोडरमा के तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 14 से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है.

Water adventure will be organized in Tilaiya Dam
तिलैया डैम में वाटर एडवेंचर का किया जाएगा आयोजन
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 1:48 PM IST

कोडरमा: बड़ी संख्या में पर्यटक तिलैया डैम देखने पहुंचते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से टूरिज्म को समर्पित ए टूरिज्म डेस्टिनेशन के नाम से एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया गया है. तिलैया डैम में 14 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे इस उद्देश्य से वीडियो लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: तिलैया डैम का होगा सौंदर्यीकरण, ढाई करोड़ रुपये की लागत से होंगे कई काम

तिलैया डैम प्राकृतिक खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है. प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां दूरदराज से सैलानी पहुंचते हैं और पिकनिक मनाकर लौटते हैं. इसके साथ ही ठंड के मौसम में प्रवासी पक्षी भी तिलैया डैम में पहुंचते हैं. प्रवासी पक्षी डैम को और आकर्षित बना देते हैं.

देखें पूरी खबर

मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था

तिलैया डैम पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसको लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ पर्यटन विभाग की ओर से डबल डेकर वोट और स्पीड वोट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इन दोनों वोट का पर्यटक खूब आनंद उठाते हैं.

पर्यटन के जरिए रोजगार को बढ़ावा

जिला प्रशासन का प्रयास है कि पर्यटन के जरिए जिले में रोजगार के अवसर उत्पन्न किये जाए. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पर्यटन स्थलों को सजाने संवारने की कवायद जोर शोर से की जा रही है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि वॉटर एडवेंचर के जरिए लोगों को तिलैया डैम से जोड़े का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक वीडियो लॉन्च किया गया है. इस वीडियो में कोडरमा की सामाजिक, आर्थिक और पौराणिक गतिविधियों का मिश्रण है. यह वीडियो लोगों को खूब आकर्षित करेगा. उन्होंने कहा कि तिलैया डैम के साथ साथ पर्यटन स्थल वृंदाहा, ध्वजाधारी आश्रम, पंचखेरों डैम और झरनाकुंड को भी विकसित किया जा रहा है.

कोडरमा: बड़ी संख्या में पर्यटक तिलैया डैम देखने पहुंचते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से टूरिज्म को समर्पित ए टूरिज्म डेस्टिनेशन के नाम से एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया गया है. तिलैया डैम में 14 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे इस उद्देश्य से वीडियो लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: तिलैया डैम का होगा सौंदर्यीकरण, ढाई करोड़ रुपये की लागत से होंगे कई काम

तिलैया डैम प्राकृतिक खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है. प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां दूरदराज से सैलानी पहुंचते हैं और पिकनिक मनाकर लौटते हैं. इसके साथ ही ठंड के मौसम में प्रवासी पक्षी भी तिलैया डैम में पहुंचते हैं. प्रवासी पक्षी डैम को और आकर्षित बना देते हैं.

देखें पूरी खबर

मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था

तिलैया डैम पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसको लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ पर्यटन विभाग की ओर से डबल डेकर वोट और स्पीड वोट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इन दोनों वोट का पर्यटक खूब आनंद उठाते हैं.

पर्यटन के जरिए रोजगार को बढ़ावा

जिला प्रशासन का प्रयास है कि पर्यटन के जरिए जिले में रोजगार के अवसर उत्पन्न किये जाए. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पर्यटन स्थलों को सजाने संवारने की कवायद जोर शोर से की जा रही है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि वॉटर एडवेंचर के जरिए लोगों को तिलैया डैम से जोड़े का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक वीडियो लॉन्च किया गया है. इस वीडियो में कोडरमा की सामाजिक, आर्थिक और पौराणिक गतिविधियों का मिश्रण है. यह वीडियो लोगों को खूब आकर्षित करेगा. उन्होंने कहा कि तिलैया डैम के साथ साथ पर्यटन स्थल वृंदाहा, ध्वजाधारी आश्रम, पंचखेरों डैम और झरनाकुंड को भी विकसित किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.