ETV Bharat / state

कोडरमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी, लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का किया वितरण - Jharkhand news

Annapurna Devi joins Vikas Bharat Sankalp Yatra. कोडरमा के डूमरडीहा और दक्षिणी बेकोबार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को केंद्र की योजनाओं के तहर परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. साथ ही लाभुकों से फीडबैक भी लिया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहीं.

Annapurna Devi joins Vikas Bharat Sankalp Yatra
Annapurna Devi joins Vikas Bharat Sankalp Yatra
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 5:58 PM IST

कोडरमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा: केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरू की गई है. कोडरमा के डूमरडीहा और दक्षिणी बेकोबार पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.

कोडरमा के डोमचांच और सतगावां प्रखंड के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का कारवां कोडरमा प्रखंड पहुंच चुका है. यहां डूमरडीहा और दक्षिणी बेकोबार पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोनों पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभुक मौजूद थे.

इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वैन कोडरमा में है और इसके जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से उनका फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ योजनाओं को लागू ही नहीं करती बल्कि धरातल पर उन योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक तक पहुंचने में विश्वास करती है और यह संकल्प यात्रा इसकी बानगी है.

कार्यक्रम के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से लोगो को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं से कई लाभुकों को आच्छादित भी किया गया. योजनाओं का लाभ पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने योजनाओं के जरिए जिंदगी में आ रहे बदलाव को बयां किया. कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मौजूद लोगों को आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया. इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा धरती कहे पुकार पर नाटक मंचन किया गया.

कोडरमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा: केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरू की गई है. कोडरमा के डूमरडीहा और दक्षिणी बेकोबार पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.

कोडरमा के डोमचांच और सतगावां प्रखंड के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का कारवां कोडरमा प्रखंड पहुंच चुका है. यहां डूमरडीहा और दक्षिणी बेकोबार पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोनों पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभुक मौजूद थे.

इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वैन कोडरमा में है और इसके जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से उनका फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ योजनाओं को लागू ही नहीं करती बल्कि धरातल पर उन योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक तक पहुंचने में विश्वास करती है और यह संकल्प यात्रा इसकी बानगी है.

कार्यक्रम के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से लोगो को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं से कई लाभुकों को आच्छादित भी किया गया. योजनाओं का लाभ पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने योजनाओं के जरिए जिंदगी में आ रहे बदलाव को बयां किया. कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मौजूद लोगों को आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया. इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा धरती कहे पुकार पर नाटक मंचन किया गया.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को किया रवाना, कहा- लोगों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

पलामू में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद वीडी राम, कार्यकर्ताओं को दिलायी विकसित भारत बनाने की शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी सहित भाजपा के कई नेता, पीएम के संकल्प को पूरा करने का लिया प्रण

हजारीबाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा, रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने रथ को किया रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.