कोडरमा: जिला आरपीएफ ने गंगा सतलज एक्सप्रेस से अवैध रूप से ब्लू स्टोन ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में ब्लू स्टोन को जब्त किया है. दरअसल, गंगा सतलज एक्सप्रेस के कोडरमा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद बोगी संख्या एस-7 के बर्थ नंबर 49 और 50 पर सफर कर रहे दो यात्री शंकर यादव और अर्जुन कुमार के कब्जे से अवैध रूप से ले जा रहे ब्लू स्टोन को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा. पत्थर तस्कर के पास से उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह ने 15.4 किलो ब्लू स्टोन को जब्त किया. दोनों पत्थर तस्कर कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा और झरीटांड़ के रहने वाले हैं.
जब्त किए गए ब्लू स्टोन का अनुमानित कीमत 13 लाख 9 हजार रुपये आंकी गई है. आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि ब्लू स्टोन पत्थर का कारोबार झारखंड राज्य में अवैध है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वो ब्लू स्टोन को अधिक दाम पर जयपुर के मार्केट में बेचने के लिए ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त स्टोन से जयपुर में महंगे आभूषण तैयार किए जाते है.
ये भी पढ़े- 7 साल से बनकर तैयार अस्पताल में नहीं शुरू हो पाया इलाज, खंडहर में तब्दील हो रहा भवन
आरपीएफ कोडरमा ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों अभियुक्तों को जब्त ब्लू स्टोन के साथ जीआरपी को सुपूर्द कर दिया है. इस मामले को लेकर जीआरपी थाना में माइंस एंड मिनरल्स डेवेलोपेमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट 1957 और इंडियन फाॅरेस्ट एक्ट 1927 के तहत मामला दर्ज किया है.