कोडरमा: जिले में एसपोंड की ढुलाई मानमानी तरीके से की जा रही है. एस्पोंस लदे हाइवा को ढका नहीं जाता है जिसकी वजह से वह रास्ते में जगह-जगह गिरता जाता है. इससे छाई दिन-रात हवा में घुलकर उड़ता रहता है. स्थिति यह है कि 24 घंटे कोहरा छाने जैसा रहता है. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इस एस्पोंड ढुलाई पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा विधायक नीरा यादव ने सख्त आपत्ति जाहिर की है.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में ग्रामीणों ने रोका रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य, कहा- नक्शा के आधार पर हो काम
रविवार की सुबह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी रांची जा रही थी. लेकिन शहर की स्थिति देख चंदवारा से वापस लौटकर सुभाष चौक पहुंची और ऐश लदे हाइवा को पकड़ा और संबंधित अधिकारियों को बुलाया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन हाइवा मालिकों और ठेकेदारों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके साथ ही अन्नपूर्णा देवी करीब 40 मिनट तक सुभाष चौक पर रुकीं और स्थानीय लोगों से ऐश से हो रही समस्या सुनी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐश की वजह से सड़कों पर मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से ऐश लदे वाहनों से होने वाली समस्य से संबंधित शिकायत की है. लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई अब तक नहीं की गई थी. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हाइवा चालक निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री के बुलाने पर एसडीओ मनीष कुमार, सीओ अनिल कुमार और परिवहन विभाग के कई अधिकारी पहुंचे, जो जांच में जुट गए हैं.
विधायक डॉ नीरा यादव ने भी सुभाष चौक पहुंची और आमलोगों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाया और जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अगर नियमानुसार ऐश की ढुलाई नहीं तो वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद करने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.