कोडरमा: भारतीय सेना में जाने के लिए झारखंड के अलग-अलग जिलों से एनसीसी कैडेट इन दिनों कोडरमा में जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोडरमा के सैनिक स्कूल तिलैया में एनसीसी झारखंड 45 बटालियन की ओर से आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Training Camp Organized by NCC in Koderma ) का आयोजन किया गया है. जहां भारतीय सेना के उच्च पदस्थ अधिकारी इन कैडेटों को आर्मी ट्रेनिंग की बारीकियां समझा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोडरमा में डीडीसी आवास में मिला कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
प्रशिक्षण शिविर में इन एनसीसी कैडेटों को एकजुटता, देशभक्ति और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है. कैडेटों को ट्रेनिंग में मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग, भूकंप में आपदा प्रबंधन और आग लगने की स्थिति से निपटने के उपाय बताये जा रहे है.
आर्मी ट्रेनिंग की बारीकियां: एनसीसी 45 बटालियन (NCC Jharkhand 45 Battalion) के कमान अधिकारी कर्नल मनीष जैन ने बताया कि फौज या पारा मिलेट्री फोर्स में जाने के लिए यह ट्रेनिंग काफी अहम है. एनसीसी के ए, बी, और सी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेटों को भारतीय सेना में जाने के लिए छूट भी प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के जरिए न सिर्फ कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है बल्कि उन्हें हर वह बारीकियां सिखाई जा रहीं हैं जो फौज या पैरामिलिट्री फोर्स को सिखाई जाती है.