ETV Bharat / state

Mothers Day Special: पुलिस और मां का फर्ज निभा रहीं तिलैया थाना एसआई पिंकी रानी, अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ करती हैं ड्यूटी

आज मदर्स डे है यानि मां का दिन, आज हम आपको एक ऐसी पुलिस वाली मां से रूबरू कराएंगे. जो अपनी डेढ़ साल की मासूम की परवरिश के साथ साथ पुलिस सेवा में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं.

Tilaiya police station SI Pinki Rani duty with her little daughter in Koderma
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 14, 2023, 1:14 PM IST

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोडरमाः किसी ने क्या खूब कहा है कि एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां, औरों की तो शर्तें बहुत हैं... 'मां' शब्द भले ही छोटा है लेकिन मायने इतने बड़े हैं कि हर रिश्ता इसके आगे बौना साबित हो जाता है. आज मदर्स डे है यानि मां का दिन. ये दिन सभी माताओं को समर्पित है.

इसे भी पढ़ें- Google Celebrate Mother's day 2023 : गूगल ने इस तरह सेलिब्रेट किया मदर्स डे, बनाया स्पेशल डूडल, देखें तस्वीरें

कोडरमा में भी एक ऐसी मां है, जो अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पालन-पोषण के साथ-साथ पुलिस का फर्ज बखूबी जिम्मेदारी निभा रही हैं. एक तरफ घर में ममता की मूरत तो दूसरी तरफ अपराधियों के लिए खौफ का दूसरा नाम. 2018 बैच की एसआई पिंकी रानी फिलहाल तिलैया थाना में पदस्थापित हैं. गिरिडीह की पिंकी रानी तिलैया थाना में ओडी डयूटी, गश्ती डयूटी संभालने के साथ-साथ बाल मित्र पदाधिकारी और महिला हेल्प डेस्क की नोडल पदाधिकारी के रूप में भी अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं. 8-10 घंटे की पुलिस डयूटी के बाद जो समय मिलता है, वो एसआई पिंकी रानी अपनी डेढ़ साल की मासूम मिष्टी के साथ बिताती हैं.

तिलैया थाना एसआई पिंकी रानी बताती हैं कि 24x7 पुलिस की डयूटी निभाना अपने आप में कठिन है. तीन शिफ्टों में किसी भी शिफ्ट में ड्यूटी लग जाती है. शिफ्ट के अलावा कभी भी थाना से बुलावा आ जाता है. इसके बावजूद डेढ साल की मिष्टी का पिंकी पूरा ध्यान रखती है. दोनों जिम्मेदारियों में तालमेल बैठाने में पिंकी रानी को परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस के वरीय अधिकारियों का भी अपेक्षित सहयोग मिलता रहता है.

ड्यूटी पर जाने से पहले एसआई पिंकी रानी बच्ची को खिलाने-पिलाने से लेकर उसके पूरे दिन की दिनचर्या तय कर ड्यूटी पर निकलती हैं. तिलैया थाना में पदस्थापित एसआई आनंद मोहन और सुमित साव भी अपनी सहयोगी पुलिसकर्मी पिंकी रानी के डबल रोल से काफी प्रभावित हैं. एसआई आंनद मोहन ने बताया कि पुलिस की डयूटी के साथ मां का रोल पिंकी के लिए कठिन जरूर है लेकिन इसका तनाव कभी भी पिंकी रानी के चेहरे पर नहीं झलकता है.

वहीं एसआई सुमित साव ने बताया कि मां की ममता के साथ पिंकी रानी की पुलिस ड्यूटी चुनौतीपुर्ण होने के साथ दोनों जिम्मेदारियों को वो बखुबी निभाती हैं. पुलिस की डयूटी और घर में मां का कर्तव्य बेहतर तरीके से निभाते हुए एसआई पिंकी रानी एक सशक्त महिला के साथ ममतामयी मां की भूमिका निभा रही हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोडरमाः किसी ने क्या खूब कहा है कि एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां, औरों की तो शर्तें बहुत हैं... 'मां' शब्द भले ही छोटा है लेकिन मायने इतने बड़े हैं कि हर रिश्ता इसके आगे बौना साबित हो जाता है. आज मदर्स डे है यानि मां का दिन. ये दिन सभी माताओं को समर्पित है.

इसे भी पढ़ें- Google Celebrate Mother's day 2023 : गूगल ने इस तरह सेलिब्रेट किया मदर्स डे, बनाया स्पेशल डूडल, देखें तस्वीरें

कोडरमा में भी एक ऐसी मां है, जो अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पालन-पोषण के साथ-साथ पुलिस का फर्ज बखूबी जिम्मेदारी निभा रही हैं. एक तरफ घर में ममता की मूरत तो दूसरी तरफ अपराधियों के लिए खौफ का दूसरा नाम. 2018 बैच की एसआई पिंकी रानी फिलहाल तिलैया थाना में पदस्थापित हैं. गिरिडीह की पिंकी रानी तिलैया थाना में ओडी डयूटी, गश्ती डयूटी संभालने के साथ-साथ बाल मित्र पदाधिकारी और महिला हेल्प डेस्क की नोडल पदाधिकारी के रूप में भी अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं. 8-10 घंटे की पुलिस डयूटी के बाद जो समय मिलता है, वो एसआई पिंकी रानी अपनी डेढ़ साल की मासूम मिष्टी के साथ बिताती हैं.

तिलैया थाना एसआई पिंकी रानी बताती हैं कि 24x7 पुलिस की डयूटी निभाना अपने आप में कठिन है. तीन शिफ्टों में किसी भी शिफ्ट में ड्यूटी लग जाती है. शिफ्ट के अलावा कभी भी थाना से बुलावा आ जाता है. इसके बावजूद डेढ साल की मिष्टी का पिंकी पूरा ध्यान रखती है. दोनों जिम्मेदारियों में तालमेल बैठाने में पिंकी रानी को परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस के वरीय अधिकारियों का भी अपेक्षित सहयोग मिलता रहता है.

ड्यूटी पर जाने से पहले एसआई पिंकी रानी बच्ची को खिलाने-पिलाने से लेकर उसके पूरे दिन की दिनचर्या तय कर ड्यूटी पर निकलती हैं. तिलैया थाना में पदस्थापित एसआई आनंद मोहन और सुमित साव भी अपनी सहयोगी पुलिसकर्मी पिंकी रानी के डबल रोल से काफी प्रभावित हैं. एसआई आंनद मोहन ने बताया कि पुलिस की डयूटी के साथ मां का रोल पिंकी के लिए कठिन जरूर है लेकिन इसका तनाव कभी भी पिंकी रानी के चेहरे पर नहीं झलकता है.

वहीं एसआई सुमित साव ने बताया कि मां की ममता के साथ पिंकी रानी की पुलिस ड्यूटी चुनौतीपुर्ण होने के साथ दोनों जिम्मेदारियों को वो बखुबी निभाती हैं. पुलिस की डयूटी और घर में मां का कर्तव्य बेहतर तरीके से निभाते हुए एसआई पिंकी रानी एक सशक्त महिला के साथ ममतामयी मां की भूमिका निभा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.