कोडरमा: तिलैया पुलिस ने ई-रिक्शा में लगे बैट्री चुराने वाले गिरोह के 3 सदस्यों के साथ साथ चोरी के बैट्री खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि विद्यापुरी के रहने वाले मनोहर विश्वकर्मा की ओर से 16 जून को बैट्री चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी, उड़ाए चार लाख रुपए
घटना के उद्भेदन को लेकर कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने साक्ष्य के आधार पर चाराडीह के रहने वाले रंजीत कुमार, धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास कुमार महतो और धनबाद सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक मंडल को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बैट्री खरीदने वाले दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल, एक मोटरसाइकल और चोरी के 6 बैट्री बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं. इसके आधार पर छापेमारी कर गिरोह में शामिल और अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.