ETV Bharat / state

पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से कोयला चोरी करते तीन महिलाएं गिरफ्तार, भेजा गया जेल - आरपीएफ प्रभारी हजारीबाग टाउन

कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से कोयला चोरी करते हुए 3 महिलाओं को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाओं को धनबाद मंडल कारावास भेज दिया गया है.

Three women arrested for stealing coal from Pipradih railway rack point
पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से कोयला चोरी करते तीन महिलाएं गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:41 AM IST

कोडरमा: चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से कोयला चोरी करते हुए 3 महिलाओं को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाओं को धनबाद मंडल कारावास भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपराडीह रैक पॉइंट पर शिवम आयरन एंड स्टील लिमिटेड का रैक आता है. पिछले महीने शिवम आयरन की ओर से रैक पॉइंट से कोयला चोरी किए जाने की लिखित शिकायत पिपराडीह स्टेशन प्रबंधक बीबी सिंह और रेल मंडल कार्यालय धनबाद से की थी. इसके बाद धनबाद के बरकाकाना क्षेत्र के सहायक सुरक्षा आयुक्त योगेंद्र यादव के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी हजारीबाग टाउन अरुण राम के नेतृत्व में एक टीम का गगठन किया गया था और जब पिपराडीह रैक पॉइंट पर कोयले की अनलोडिंग का कार्य चल रहा था, उसी समय गठित टीम ने बल्ब पॉइंट पर पेट्रोलिंग के दौरान कोयला चोरी करते तीन महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी महिलाएं ग्राम चंदवारा की निवासी हैं. इन तीनों महिलाओं को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर धनबाद मंडल कारावास भेज दिया है.

कोडरमा: चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से कोयला चोरी करते हुए 3 महिलाओं को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाओं को धनबाद मंडल कारावास भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपराडीह रैक पॉइंट पर शिवम आयरन एंड स्टील लिमिटेड का रैक आता है. पिछले महीने शिवम आयरन की ओर से रैक पॉइंट से कोयला चोरी किए जाने की लिखित शिकायत पिपराडीह स्टेशन प्रबंधक बीबी सिंह और रेल मंडल कार्यालय धनबाद से की थी. इसके बाद धनबाद के बरकाकाना क्षेत्र के सहायक सुरक्षा आयुक्त योगेंद्र यादव के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी हजारीबाग टाउन अरुण राम के नेतृत्व में एक टीम का गगठन किया गया था और जब पिपराडीह रैक पॉइंट पर कोयले की अनलोडिंग का कार्य चल रहा था, उसी समय गठित टीम ने बल्ब पॉइंट पर पेट्रोलिंग के दौरान कोयला चोरी करते तीन महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी महिलाएं ग्राम चंदवारा की निवासी हैं. इन तीनों महिलाओं को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर धनबाद मंडल कारावास भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.