कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक चलती स्कार्पियो में अचानक से आग लग गई. घटना चंदवारा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास की है. स्कार्पियो में आगलगी की घटना के बाद स्कार्पियो का चालक बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ी कर जब तक बाहर निकल पाता तब तक वह बेहोश हो गया.
इसे भी पढ़ें- एनएचआई निर्माण एजेंसी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, झुमरी तालाब भरे जाने से हैं नाराज
इधर जैसे ही आस-पास के लोगों को स्कार्पियो में आग लगने की खबर मिली लोग मौके पर पहुंची और स्कार्पियो का शीशा तोड़ चालक को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों के सहयोग से स्कार्पियों में लगी आग को बुझाया गया. साथ ही लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है. स्कार्पियो कोडरमा से बरही को ओर जा रही थी और स्कार्पियो में कैसे आग लगी इसका पता नहीं चल पाया है.