कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन स्थित एक पत्थर खदान में एक 13 वर्षीय छात्र विकास की डूबने से मौत हो गई. लड़का आठ मई से ही घर से लापता था और घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकला था. जब शाम को बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की.
नहाने के दौरान डूबा
काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कपड़ा बंद पड़े खदान के पास पाया गया. फिर पता चला कि छात्र प्रदीप दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था. प्रदीप के दोस्तों ने बताया कि हम लोग नहाने के लिए खदान गए हुए थे. इसी क्रम में विकास खदान में डूब गया था. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को खबर करने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई करने में विलंब की जा रही है.
शव नहीं निकाला जा सका
आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की डूबने से मौत हो गई है और शव पत्थर के बीच में फंस गया है. जिसका परिणाम है कि 20 घंटे के बाद भी बच्चे का शव खदान से नहीं निकल पाया है.
ये भी पढ़ें- खूंटी पुलिस की सक्रियता से बची एक व्यक्ति की जान, दबोचे गए 2 नक्सली
'प्रशासन महज खानापूर्ति कर रही'
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीओ विजय वर्मा भी मानते हैं कि स्थानीय की मदद से बच्चे के शव को ढूंढना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि गोताखोरों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है. इधर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि संतोष यादव ने प्रशासन से कार्रवाई पर सवाल उठाया है और कहा है कि प्रशासन महज खानापूर्ति कर रही है.