कोडरमा: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोडरमा के आशीष के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. दरअसल कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के आशीष कुमार साव का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद पिछले 20 दिनों से वह कोमा में हैं और उनका इलाज रांची के सैंड फोर्ड अस्पताल में किया जा रहा है. इलाज में बढ़ रहे खर्च और आर्थिक दबाव को कम करने के लिए इलाके के मुखिया पुखराज गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आशीष के लिए मदद मांगी थी जिसके बाद सोनू सूद ने उनकी मदद की.
जानकारी के अनुसार, लगभग 3 हफ्ते पहले आशीष एक हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह कोमा में चले गए. फिलहाल उनका इलाज रांची के सैंड फोर्ड अस्पताल में चल रहा है. जहां काफी पैसे भी खर्च हो रहे हैं. आशीष की आर्थिक मदद के लिए गांव के मुखिया ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. इसकी जानकारी उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी दी. कोडरमा के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता आकिब अंसारी ने सोनू सूद को ट्वीट कर आशीष की बीमारी पर होने वाले खर्च और उसकी बीमारी से जुड़े कागजात भेजे. जिसके एक दिन बाद ही सोनू सूद ने 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद आशीष के लिए सेंड फोर्ड अस्पताल को भेज दी.
ये भी पढ़ें: नेशनल शूटर कोनिका की कोलकाता में मौत, ईटीवी भारत की पहल पर सोनू सूद ने उपलब्ध कराया था राइफल, धनबाद में पसरा मातम
सोनू सूद से आशीष के लिए मिली आर्थिक मदद को इलाके के मुखिया पुखराज गुप्ता एक बड़ा सहयोग मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनू सूद गरीबों के मसीहा हैं. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता आकिब अंसारी ने कहा कि कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों परिवारों की मदद की थी. इस आर्थिक मदद के जरिए आशीष की जिंदगी बचाने में सोनू सूद ने सहयोग देकर रियल हीरो होने का परिचय दिया है, जो हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़ा रहता है.