कोडरमा: जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के बगड़ो चौक स्थित एक गैस दुकान में छापेमारी कर डोमचांच पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में बगड़ो चौक के समीप गैस दुकान में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने 325 पीस अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. वहीं, इस मामले में दुकान संचालक जयनगर के नईटांड़ निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पलामू में पंचायत चुनावः शराब की तस्करी के लिए इंटरस्टेट सीमा पर पुलिस का खास प्लान, जानिए क्या है वो
मामले को लेकर डोमचांच थाना में कांड संख्या 46/22, भादवि की धारा 272/273, 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. डोमचाच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि बाहर से देखने पर गैस दुकान ही प्रतीत हो रहा था लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर जब दुकान के अंदर छापेमारी की गई तो अंदर के कमरे से शराब और बियर की बोतलें बरामद की गई. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि बरामद शराब कोडरमा से ही खरीदी गई थी और गैस दुकान से ही शराब की बिक्री की जाती थी. पकड़ा गया आरोपित सुनील कुमार गैस रिपेयरिंग का काम करता था और उसकी आड़ में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था.