ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा की दो बेटियों का चयन, पटना में होगा चैंपियनशिप का आयोजन

कोडरमा की बेटियां अब राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखलाएंगी. प्रतियोगिता के लिए कोडरमा की बेटियों के अलावा कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव का चयन भी हुआ है, जो झारखंड टीम में प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे.

women palyers of Koderma
women palyers of Koderma
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:03 AM IST

कोडरमा: राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता (National Junior Wrestling Championship) में कोडरमा के खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें कोडरमा की दो बेटियां और बतौर प्रशिक्षक कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एनआईएस राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ शामिल हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय कुश्ती संघ की ओर से किया जा रहा है, जो 29-31 मार्च 2022 तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex) में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 14-0 से जीती झारखंड की टीम, मणिपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

पटना में आयोजित प्रतियोगिता में कोडरमा की बेटियां झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. 53 किलो वजन भार में निभा रानी और 55 किलो वजन भार में अनमोल कुमारी होंगी. वहीं आकाश कुमार सेठ को झारखंड राज्य महिला कुश्ती टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. दोनों खिलाड़ी गांधी स्कूल रोड स्थित कोडरमा जिला कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र मे अभ्यास करती हैं. पिछले साल भी दोनों खिलाड़ियों का चयन जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ था.

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा की बेटियां निभा रानी व अनमोल कुमारी और प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ के चयन होने पर कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी, कोडरमा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

कोडरमा: राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता (National Junior Wrestling Championship) में कोडरमा के खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें कोडरमा की दो बेटियां और बतौर प्रशिक्षक कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एनआईएस राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ शामिल हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय कुश्ती संघ की ओर से किया जा रहा है, जो 29-31 मार्च 2022 तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex) में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 14-0 से जीती झारखंड की टीम, मणिपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

पटना में आयोजित प्रतियोगिता में कोडरमा की बेटियां झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. 53 किलो वजन भार में निभा रानी और 55 किलो वजन भार में अनमोल कुमारी होंगी. वहीं आकाश कुमार सेठ को झारखंड राज्य महिला कुश्ती टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. दोनों खिलाड़ी गांधी स्कूल रोड स्थित कोडरमा जिला कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र मे अभ्यास करती हैं. पिछले साल भी दोनों खिलाड़ियों का चयन जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ था.

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा की बेटियां निभा रानी व अनमोल कुमारी और प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ के चयन होने पर कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी, कोडरमा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.