ETV Bharat / state

कोडरमा में छठ पूजा को लेकर फलों की बिक्री, पैसेंजर ट्रेन ना चलने से बाजार प्रभावित

कोडरमा में छठ पूजा को लेकर फलों की बिक्री के लिए बाजार सजा है. यहां के बाजार में कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा और आंध्र प्रदेश का नारियल मौजूद (Sale of fruits for Chhath Puja in Koderma) है. लेकिन गुरपा ट्रेन हादसे का असर कोडरमा बाजार पर देखा जा रहा क्योंकि पैसेंजर ट्रेनों के ना चलने से बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है.

Sale of fruits for Chhath Puja in Koderma
कोडरमा
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:48 PM IST

कोडरमा:-जिला में छठ को लेकर बाजार सज गई है. लोक आस्था के इस महापर्व छठ को लेकर फल मंडी भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा (Sale of fruits for Chhath Puja in Koderma) है. इस बार कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा, आंध्र प्रदेश का नारियल और केला के अलावा रांची और ओरमांझी के ईख और शकरकंद बाजार में नजर आ रहे हैं. इधर छठव्रतियों के द्वारा फलों की खरीदारी भी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट, एक छत के नीचे मिल रही सारी सामग्री

स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के इलाकों से आकर लोग कोडरमा के झुमरी तिलैया के इस बाजार समिति से फलों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि गुरपा में रेल हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने का असर भी बाजार पर देखा जा रहा है. पैसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस मंडी तक खरीदारी के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. बाजार समिति में फलों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध करा लिया गया है और थोक व्यवसाय के साथ-साथ फलों की खुदरा बिक्री भी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

फल व्यवसायी राजू केसरी ने बताया कि 2 सालों के कोरोना संक्रमण के बाद इस बार बाजार में अच्छी रौनक दिख रही है और अलग-अलग प्रदेशों के फलों से कोडरमा का बाजार गुलजार है. लेकिन पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण व्यवसाय थोड़ा प्रभावित होने का भी संभावना दिख रहा है. इस बार फलों की कीमत भी सामान्यतौर पर आम दिनों की तरह ही है.

फलों के दामः कोडरमा में फलों का रेट कुछ इस प्रकार है. सेव 350 से 650 रुपया प्रति डिब्बा है. नारियल 20 से 25 रुपया प्रति पीस है. संतरा 50 से 60 रुपया प्रति किलोग्राम है. ईख 15 से 20 प्रति पीस मिल रहा है. वहीं केला 300 से 600 धानी या कांदी बिक रही है. गाजर 30 से 40 रुपया किलो, अमरुद 60 से 80 प्रति किलोग्राम बिक रहा है. पानीफल 60 से 80 प्रति किलो बिक रहा है.

कोडरमा:-जिला में छठ को लेकर बाजार सज गई है. लोक आस्था के इस महापर्व छठ को लेकर फल मंडी भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा (Sale of fruits for Chhath Puja in Koderma) है. इस बार कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा, आंध्र प्रदेश का नारियल और केला के अलावा रांची और ओरमांझी के ईख और शकरकंद बाजार में नजर आ रहे हैं. इधर छठव्रतियों के द्वारा फलों की खरीदारी भी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट, एक छत के नीचे मिल रही सारी सामग्री

स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के इलाकों से आकर लोग कोडरमा के झुमरी तिलैया के इस बाजार समिति से फलों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि गुरपा में रेल हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने का असर भी बाजार पर देखा जा रहा है. पैसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस मंडी तक खरीदारी के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. बाजार समिति में फलों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध करा लिया गया है और थोक व्यवसाय के साथ-साथ फलों की खुदरा बिक्री भी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

फल व्यवसायी राजू केसरी ने बताया कि 2 सालों के कोरोना संक्रमण के बाद इस बार बाजार में अच्छी रौनक दिख रही है और अलग-अलग प्रदेशों के फलों से कोडरमा का बाजार गुलजार है. लेकिन पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण व्यवसाय थोड़ा प्रभावित होने का भी संभावना दिख रहा है. इस बार फलों की कीमत भी सामान्यतौर पर आम दिनों की तरह ही है.

फलों के दामः कोडरमा में फलों का रेट कुछ इस प्रकार है. सेव 350 से 650 रुपया प्रति डिब्बा है. नारियल 20 से 25 रुपया प्रति पीस है. संतरा 50 से 60 रुपया प्रति किलोग्राम है. ईख 15 से 20 प्रति पीस मिल रहा है. वहीं केला 300 से 600 धानी या कांदी बिक रही है. गाजर 30 से 40 रुपया किलो, अमरुद 60 से 80 प्रति किलोग्राम बिक रहा है. पानीफल 60 से 80 प्रति किलो बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.