कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में पिकअप वैन चालक सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तिलैया जा रही एक पिकअप वैन को कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गई. इस हादसे में पिकअप में सवार चंदन सिंह नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक सुभाष यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को मिला 330 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश
स्थानीय लोगों के अनुसार एक गाय को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.