कोडरमा: जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग में डोमचांच स्तिथ स्टेट बैंक के सामने घटी है. मृतक की पहचान प्रकाश सिंह के रूप में की गई है और वह डोमचांच के लक्ष्मीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी घायल, राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचे अधिकारी
घटना के बाद सड़क जाम: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से कोडरमा आया था और वह काम निपटा कर अपने घर लक्ष्मीपुर लौट रहा था. इसी दौरान डोमचांच थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और इस घटना में मोटर साईकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का शव कई घंटे तक ट्रक की टायर के नीचे फंसा रहा. इधर घटना बाद लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया.
घटनास्थल पहुंची पुलिस: इधर जैसे ही डोमचांच पुलिस को घटना की जानकारी मिली. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जाम को हटाया. पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसे अपने साथ थाना लेते आई है.