कोडरमा: जिले का राजनीतिक तापमान करवट लेता दिखाई दे रहा है. खबर है कि राजद प्रत्याशी सुभाष यादव का नामांकन रद्द हो सकता है. इसलिए आरजेडी किसी और उम्मीदवार के नाम पर विचार कर रहा है.
वोटर लिस्ट में नहीं है नाम
बताया जाता है कि सुभाष यादव ने कोडरमा विधानसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल किया है और इसके लिए झारखंड के किसी भी जिले में वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी हैं, लेकिन सूत्रों से खबर मिली है कि राजद प्रत्याशी सुभाष यादव का झारखंड के किसी भी जिले के वोटर लिस्ट में नाम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास पहुंचे रांची, नक्सली चुनौतियों की करेंगे समीक्षा
उम्मीदवार पर विचार
अभी तक जो सूचना मिली है कि सुभाष यादव और उनके समर्थक आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और आरजेडी किसी और उम्मीदवार पर विचार कर रहा है. आरजेडी सुभाष यादव के नॉमिनेशन रद्द होने पर किसी दूसरे सशक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने के मूड में है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अमिताभ चौधरी पर अपना समर्थन जताया हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हो पाई है.
नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 नवंबर
आरजेडी अपने पुराने नेता संतोष यादव और शिवनाथ यादव में से किसी एक के नाम पर विचार कर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय मे कोडरमा से आरजेडी के और कौन संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि 25 नवंबर नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है. ऐसे में आरजेडी की मुश्किलें बढ़नी लाजिमी है.