ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पेड़ों की छंटाई का काम शुरू, जमीन समतल करने के काम ने भी पकड़ी गति

सौ दिन से बंद पड़े करमा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू करा दिया गया है. फिलहाल निर्माण कंपनी की ओर से यहां पेड़ों की छंटाई का काम कराया जा रहा है.

Pruning of trees
पेड़ों की छंटाई का काम
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 2:44 PM IST

कोडरमा: कोरोना के चलते तकरीबन सौ दिन से बंद पड़े करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू करा दिया गया है. फिलहाल निर्माण स्थल पर भवन निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई और जमीन समतलीकरण का काम कराया जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही सिंप्लेक्स कंपनी के डिप्टी मैनेजर विश्वनाथ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी मजदूरों की भी कमी है. इससे काम में अभी अधिक तेजी नहीं आ पाएगी. विश्वनाथ राय के अनुसार अभी कंपनी के बिल का भुगतान भी लंबित है. इसके बाद निर्माण कार्य की रफ्तार और तेज करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR

बता दें कि कोडरमा के करमा में तकरीबन तीन सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाना है. इधर कोरोना के फैलते संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण तकरीबन सौ दिन से यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बंद पड़ा था. अब निर्माण कार्य कराने के लिए छूट मिलते ही पेड़ों की छंटाई का काम शुरू करा दिया गया है.

कोडरमा: कोरोना के चलते तकरीबन सौ दिन से बंद पड़े करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू करा दिया गया है. फिलहाल निर्माण स्थल पर भवन निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई और जमीन समतलीकरण का काम कराया जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही सिंप्लेक्स कंपनी के डिप्टी मैनेजर विश्वनाथ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी मजदूरों की भी कमी है. इससे काम में अभी अधिक तेजी नहीं आ पाएगी. विश्वनाथ राय के अनुसार अभी कंपनी के बिल का भुगतान भी लंबित है. इसके बाद निर्माण कार्य की रफ्तार और तेज करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR

बता दें कि कोडरमा के करमा में तकरीबन तीन सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाना है. इधर कोरोना के फैलते संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण तकरीबन सौ दिन से यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बंद पड़ा था. अब निर्माण कार्य कराने के लिए छूट मिलते ही पेड़ों की छंटाई का काम शुरू करा दिया गया है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.