कोडरमा: राइट टू एजुकेशन एक्ट 2019 के प्रथम संशोधन के बाद निजी स्कूल एकजुट होने लगे हैं. कोडरमा में सदस्यता सम्मान समारोह के बहाने निजी स्कूलों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया में कोडरमा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले 42 निजी विद्यालयों के संचालक एक मंच पर एकजुट नजर आए.
क्या है मामला
बता दें कि राइट टू एजुकेशन एक्ट 2019 के प्रथम संशोधन में मान्यता नहीं मिलने वाले स्कूलों को बंद किए जाने का आदेश दिया गया है. जबकि मान्यता लेने के लिए जमीन संबंधी मानक, कमरा संबंधी मानक और अन्य बिंदुओं पर निजी स्कूलों को काम करने का निर्देश मिला है. लेकिन छोटे-छोटे निजी स्कूल इन अहर्ताओं को पूरा नहीं करते हैं ऐसे में इन स्कूलों पर ताला जड़ने का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें- कोडरमा: स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार, 8 स्कूलों का किया गया चयन
निजी स्कूल कर रहे हैं विरोध
सरकार के इस नियम पर निजी निजी स्कूल विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में इन्होंने कोडरमा में सदस्यता सम्मान समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में शिक्षाविद् सुखदेव प्रसाद सिंह ने कहा की संघ में ही शक्ति होती है. इसलिए सभी को एकजुट हो कर सरकार के सामने अपनी बातें रखनी चाहिए. कोडरमा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक इंद्रगुरु ने बताया कि फिलहाल सदस्यता सम्मान समारोह में 42 स्कूलों के संचालकों ने हिस्सा लिया है. इनका कहना है कि ये सरकार के नए नियम का विरोध करेंगे और सरकार से इस बारे में बात करेंगे.