ETV Bharat / state

कोडरमा में रामनवमी की तैयारियां लगभग पूरी, महावीरी झंडों से पटा पूरा शहर

कोडरमा में रामनवमी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पूरे जिले में महावीरी झंडा लहरा रहे हैं. झंडा के चौक को बखूबी सजाया गया है. इसके अलावा प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.

Jhanda Chowk of Jhumri Tilaiya
Jhanda Chowk of Jhumri Tilaiya
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 2:28 PM IST

कोडरमा: रामनवमी को लेकर कोडरमा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर के अलावा समिति स्तर से जिले में रामनवमी की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर रामनवमी महासमिति की ओर से विभिन्न अखाड़ा कमेटियों का स्वागत किया जाएगा और झंडा चौक पर परंपरागत हथियारों के खेल प्रदर्शन दिखाए जाएंगे. इसे लेकर झंडा चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा पूरे शहर में जगह-जगह महावीरी पताके लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा में रामनवमी से पहले फ्लैग मार्च, पुलिस का लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

रामनवमी के लेकर झुमरी तिलैया के झंडा चौक (Jhanda Chowk of Jhumri Tilaiya) के पास एक विशाल मंच भी तैयार किया गया है, जहां रामनवमी महासमिति की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि 2 सालों से कोरोना के कारण रामनवमी का आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन, इस बार मौका मिला है तो बेहतर ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सुरक्षा के मद्देनजर महासमिति की ओर से सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. वहीं, दूसरी तरफ शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं, संवेदनशील इलाको के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी संपन्न कराया जा सके. कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने को लेकर फुलप्रूफ प्लान तैयार किये गए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

कोडरमा: रामनवमी को लेकर कोडरमा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर के अलावा समिति स्तर से जिले में रामनवमी की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर रामनवमी महासमिति की ओर से विभिन्न अखाड़ा कमेटियों का स्वागत किया जाएगा और झंडा चौक पर परंपरागत हथियारों के खेल प्रदर्शन दिखाए जाएंगे. इसे लेकर झंडा चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा पूरे शहर में जगह-जगह महावीरी पताके लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा में रामनवमी से पहले फ्लैग मार्च, पुलिस का लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

रामनवमी के लेकर झुमरी तिलैया के झंडा चौक (Jhanda Chowk of Jhumri Tilaiya) के पास एक विशाल मंच भी तैयार किया गया है, जहां रामनवमी महासमिति की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि 2 सालों से कोरोना के कारण रामनवमी का आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन, इस बार मौका मिला है तो बेहतर ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सुरक्षा के मद्देनजर महासमिति की ओर से सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. वहीं, दूसरी तरफ शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं, संवेदनशील इलाको के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी संपन्न कराया जा सके. कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने को लेकर फुलप्रूफ प्लान तैयार किये गए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.