कोडरमा: पुलिस ने 20 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम प्रिंस खान है. प्रिंस की हत्या समेत कई मामलों में पुलिस को तलाश थी. पिछले दो साल से वह फरार था.
लंबे समय से तलाश में जुटी थी पुलिस
कोडरमा एसआइटी और तकनीकी शाखा की टीम ने इनामी अपराधी प्रिंस खान उर्फ शाहिद खान को चंदवारा थाना क्षेत्र के ग्राम आरागारो से गिरफ्तार किया. जिसे कोडरमा जेल भेज दिया गया है. प्रिंस खान असनाबाद झुमरी तिलैया का रहने वाला हैं और उसने जमीन विवाद मामले में साथियों के साथ मिलकर कोडरमा में छोटू सोनी की हत्या की थी. इस मामले में अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि प्रिंस फरार था. कोडरमा पुलिस ने प्रिंस खान पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.