कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के सीएच स्कूल रोड विद्यापुरी में पुलिस ने छापामारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Gamblers With Cash in Koderma). वहीं एक जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार एसपी कुमार गौरव को यह सूचना मिली थी कि विद्यापुरी स्थित गणपति टेंट हाउस, सीएच स्कूल रोड पर बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा है. एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना पुलिस की टीम ने यहां छापेमारी की और रंगे हाथ जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन करते थे सेल
जुआ खेल में कौन कौन रहा शामिल: गिरफ्तार जुआरियों में एक बार फिर डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता शामिल हैं. इसके अलावा संतोष कुमार, अंकुर सिंह, कुणाल चौधरी, लक्ष्मीकांत मेहता, प्रमोद वर्मा, विकास कुमार, गौरी भगत, सोनू यादव, विक्की यादव, सूरज कुमार और अन्नु कुमार शामिल हैं. तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि मौके से तकरीबन 8.37 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं.
आधी रात को पुलिस ने की छापामारी: इस मामले में विशनपुर रोड, सीडी कालोनी निवासी राहुल सिंह समेत कई लोग छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. ज्ञात हो कि डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता गत वर्ष भी दीपावली के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र में जुआ खेलते गिरफ्तार हुआ था. इस वर्ष भी दीपावली के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर 52 पत्ती के खेल की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. बुधवार रात्रि भी लगभग 1:00 बजे जब पुलिस उक्त ठिकाने पर पहुंची तो, वहां जुआ का खेल जारी था.
फरार जुआरियों को पकड़ने में जुटी पुलिस: पकड़े गए लोगों में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता समेत कई लोग पिछले साल भी जुआ खेलते पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल पुलिस सभी जुआरियों को जेल भेज रही है. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान फरार हुए जुआरियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा.